लखनऊ: राजधानी क्षेत्र के इब्राहिमपुर वार्ड-1 का हाल बेहाल है. यहां नालियां तालाब में तब्दील हैं, रोड पर गड्ढे ही गड्ढे बने हुए हैं, सीवर लाइन डाली गई जो कि अभी तक चालू नहीं की गई है. कई साल बीत जाने के बाद भी सीवर लाइन चालू नहीं होने से यहां की नालियां बिल्कुल लबालब भरी हुई हैं. इससे यहां पर रहने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
इब्राहिमपुर वार्ड-1 मवैया गांव के रहने वाले दिलीप कुमार ने बताया कि हमारा गांव नगर निगम सीमा के अंतर्गत आता है. इसे वार्ड नंबर-1 इब्राहिमपुर कहा जाता है. नगर निगम सीमा के अंतर्गत आने के बावजूद भी नगर निगम इस गांव पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है. नालियों का यह हाल है कि वह तालाबों में तब्दील हो चुकी हैं. रास्ते से निकलने पर आने-जाने वालों को और बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
उन्होंने बताया कि इसी नालियों के बीच गंदे पानी से होकर यहां के लोगों को गुजरना पड़ता है. रास्ते में इतने गड्ढे हैं कि कोई भी गाड़ी वाला कभी भी अपनी मोटरसाइकिल लेकर गिर जाता है और चोटिल हो जाता है. वहीं जब इस बारे में इब्राहिमपुर वार्ड-1 के सभासद कल्लू जी से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन स्विच ऑफ बता रहा था. गांव के रहने वाले लोगों का कहना है कि सभासद का फोन स्विच ऑफ रहता है. उनकी समस्याओं का सभासद की ओर से कोई समाधान नहीं किया जा रहा है और न हीं हमारी परेशानी उनको दिखाई देती है.