लखनऊ: पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था. साथ ही पीएम मोदी ने लोगों से 5 बजे अपनी छतों से थालियां और तालियां, घंटी बजाने की अपील की थी. जिसको लेकर जनता ने उसका पूरा समर्थन किया. वहीं जनता कर्फ्यू का संतकबीर नगर और पीलीभीत जिले में भारी असर देखने को मिला. बलिया और बरेली में शाम 5 बजे एक साथ अपने घरों से ताली, थाली और घंटी बजाकर कोरोना वायरस को भगाने का संकल्प लिया.
संतकबीर नगर में जनता ने जमकर बजाई थाली और घंटी
संतकबीर नगर: रविवार को पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था और लोगों से जनता कर्फ्यू करने की अपील की थी. जिसको लेकर जनता कर्फ्यू का जिले में भारी असर देखने को मिला. जहां सभी ने पूरे दिन जनता कर्फ्यू में सहयोग किया. वहीं शाम को प्रधानमंत्री की अपील पर शाम 5 बजे सभी ने एक साथ अपने घरों से ताली, थाली और घंटी और शंख बजाकर कोरोना वायरस को भगाने का संकल्प लिया. वहीं लोगों ने अपने चेहरे को मास्क से ढक कर बचाव के लिए शपथ भी खाई.
इसे भी पढ़ें-मथुरा: लखनऊ: विज्ञान संचालक और डॉक्टरों ने बताया कोरोना वायरस से बचने के उपाय
बरेली में कोरोना वायरस के लिए जनता का शंखनाद
कोरोनावायरस धीर-धीरे भारत के लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है. ऐसे में इसके प्रकोप से बचने के लिए पीएम मोदी ने 22 मार्च को 'जनता कर्फ्यू' लगाया था. इस दौरान उन्होंने लोगों को घरों में रहने और शाम के समय एक-दूसरे का आभार व्यक्त करने की अपील की थी. इस दौरान उन्हें ताली, थाली या घंटी बाजकर अभिवादन करने को कहा गया था. जिसका बरेली की जनता ने दिल खोलकर प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन स्वीकार किया. लोगों ने अपने घरों पर ही रह कर ताली, घंटे, थाली और शंख से कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार दिखे. जिले की नंदी अपार्टमेंट सोसाइटी में लोगों ने अपने अपने घरों की बालकनी में खड़े होकर प्रधानमंत्री मोदी की अपील का पुरजोर स्वागत किया. उन्होंने अपने घरों पर थाली, शंख और ताली बजाकर लोगों का अभिनंदन किया.