ETV Bharat / state

लखनऊ: गोरे बाबा की मजार पर चढ़ती है सिगरेट और शराब, जानें पूरा मामला - सिगरेट

लखनऊ से 15 किलोमीटर दूर मूसाबाग में स्थित कैप्टेन वेल्स की मजार गोरे बाबा की मजार के नाम से काफी मशहूर है. इस मजार की खासियत यह है कि यहां लोग सिगरेट और शराब चढ़ाते हैं. लोगों का कहना है कि ऐसा करने पर गोरे बाबा सबकी मनोकामना पूरी करते हैं.

गोरे बाबा की मजार पर चढ़ती है सिगरेट और शराब
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 9:58 PM IST

Updated : Apr 25, 2019, 7:59 AM IST

लखनऊ :कैप्टेन वेल्स की मजार राजधानी से महज15 किलोमीटर दूर मूसाबाग में स्थित है, जोकिगोरे बाबा की मजार के नाम से काफी मशहूर है. यह मजार21 मार्च 1858 को अवध के स्वतंत्रता सेनानी और अंग्रेजो के बीच हुई लड़ाई में मारे गएकैप्टन वेल्स की है. इस मजार की सबसे खास बात यह है कि यहां लोग सिगरेट और शराब चढ़ाते हैं.लोगों का कहना है कि गोरे बाबा सबकी मनोकामना पूर्ण करते हैं.

गोरे बाबा की मजार पर चढ़ती है सिगरेट और शराब

इस मजार की मान्यता कब हुई इसका पता लोगों को खुद भी नहीं है लेकिन आज यहां पर दूर दूर से लोग अपनी मनोकामनाओं को लेकर आते हैं.लोगों का विश्वास है कि किसी को कुछ भी परेशानी होती है तो वह गोरे बाबा की मजार पर आकर सिगरेट व शराबचढ़ाते हैंतो उनकी परेशानी का हल उन्हें मिल जाता है.

यहां के निवासियों का कहना है कि गोरे बाबा यानी कैप्टन वेल्स की आत्मा आज भी वहां रहती है और लोगों की परेशानियों को खत्म करती है.इस मजार की एक खासियत यह भी है कि यहां हिंदू-मुस्लिम सभी लोग आकरअपनी मन्नत मांगते हैं. लोगों का कहना है कि सभी की मुराद गोरे बाबा पूरी करते हैं.

लखनऊ :कैप्टेन वेल्स की मजार राजधानी से महज15 किलोमीटर दूर मूसाबाग में स्थित है, जोकिगोरे बाबा की मजार के नाम से काफी मशहूर है. यह मजार21 मार्च 1858 को अवध के स्वतंत्रता सेनानी और अंग्रेजो के बीच हुई लड़ाई में मारे गएकैप्टन वेल्स की है. इस मजार की सबसे खास बात यह है कि यहां लोग सिगरेट और शराब चढ़ाते हैं.लोगों का कहना है कि गोरे बाबा सबकी मनोकामना पूर्ण करते हैं.

गोरे बाबा की मजार पर चढ़ती है सिगरेट और शराब

इस मजार की मान्यता कब हुई इसका पता लोगों को खुद भी नहीं है लेकिन आज यहां पर दूर दूर से लोग अपनी मनोकामनाओं को लेकर आते हैं.लोगों का विश्वास है कि किसी को कुछ भी परेशानी होती है तो वह गोरे बाबा की मजार पर आकर सिगरेट व शराबचढ़ाते हैंतो उनकी परेशानी का हल उन्हें मिल जाता है.

यहां के निवासियों का कहना है कि गोरे बाबा यानी कैप्टन वेल्स की आत्मा आज भी वहां रहती है और लोगों की परेशानियों को खत्म करती है.इस मजार की एक खासियत यह भी है कि यहां हिंदू-मुस्लिम सभी लोग आकरअपनी मन्नत मांगते हैं. लोगों का कहना है कि सभी की मुराद गोरे बाबा पूरी करते हैं.

Intro:अवध के क्रांतिकारियों और अंग्रेजो के बीच हुई साल 1858 में जंग भले ही अंग्रेजी सैनिकों ने जीत ली थी लेकिन अंग्रेजी सैनिकों के कैप्टन वेल्स की मौत हो गई थी। राजधानी लखनऊ से महज 15 किलोमीटर दूर कैप्टन वेल्स की मजार है जिसे गोरे बाबा की मजार भी कहा जाता है लोग वहां पर सिगरेट व शराब चढ़ाते हैं लोगों का कहना है कि गोरे बाबा सबकी मनोकामना पूर्ण करते है।


Body:गोरे बाबा की मजार या यूं कहें कि कैप्टेन वेल्स की मजार राजधानी लखनऊ से महज़ 15 किलोमीटर दूर मूसाबाग में स्थित है जहां पर लोग दूर-दूर से आते हैं। इस मजार की मान्यता कब हुई इसका पता लोगों को खुद भी नहीं है लेकिन आज यहां पर दूर दूर से लोग अपनी मनोकामनाओं को लेकर आते हैं। लोगों का विश्वास है कि किसी को कुछ भी परेशानी होती है तो वह गोरे बाबा की मजार पर आकर सिगरेट व शराब चढ़ाता है तो उसकी परेशानी का हल उन्हें मिल जाता है। दरअसल यह मजार कैप्टन वेल्स की है जो 21 मार्च 1858 को अवध के स्वतंत्रता सेनानी और अंग्रेजो के बीच हुई लड़ाई में मारे गए थे। लेकिन वहां के निवासियों का कहना है कि गोरे बाबा यानी कि कैप्टन वेल्स की आत्मा आज भी वहां पर रहती है और लोगों की परेशानियों को खत्म करती है। बाइट- बिटाना देवी बाइट- नरेश चंद्र सोनकर पीटीसी योगेश मिश्रा


Conclusion:गोरे बाबा की मजार की मान्यता लोगों में बहुत है लोग यहां पर आकर सिगरेट व शराब चढ़ावे में चढ़ाते हैं जिनके मनोकामना पूर्ण होती है वह भी गोरे बाबा की मजार पर सिगरेट शराब आदि चढ़ाते हैं। इस मजार पर हिंदू मुस्लिम सभी लोग आके अपनी मन्नत मांगते हैं लोगों का कहना है कि सभी की मुराद गोरे बाबा पूरी करते हैं। योगेश मिश्रा लखनऊ 7054179998
Last Updated : Apr 25, 2019, 7:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.