लखनऊ :कैप्टेन वेल्स की मजार राजधानी से महज15 किलोमीटर दूर मूसाबाग में स्थित है, जोकिगोरे बाबा की मजार के नाम से काफी मशहूर है. यह मजार21 मार्च 1858 को अवध के स्वतंत्रता सेनानी और अंग्रेजो के बीच हुई लड़ाई में मारे गएकैप्टन वेल्स की है. इस मजार की सबसे खास बात यह है कि यहां लोग सिगरेट और शराब चढ़ाते हैं.लोगों का कहना है कि गोरे बाबा सबकी मनोकामना पूर्ण करते हैं.
इस मजार की मान्यता कब हुई इसका पता लोगों को खुद भी नहीं है लेकिन आज यहां पर दूर दूर से लोग अपनी मनोकामनाओं को लेकर आते हैं.लोगों का विश्वास है कि किसी को कुछ भी परेशानी होती है तो वह गोरे बाबा की मजार पर आकर सिगरेट व शराबचढ़ाते हैंतो उनकी परेशानी का हल उन्हें मिल जाता है.
यहां के निवासियों का कहना है कि गोरे बाबा यानी कैप्टन वेल्स की आत्मा आज भी वहां रहती है और लोगों की परेशानियों को खत्म करती है.इस मजार की एक खासियत यह भी है कि यहां हिंदू-मुस्लिम सभी लोग आकरअपनी मन्नत मांगते हैं. लोगों का कहना है कि सभी की मुराद गोरे बाबा पूरी करते हैं.