लखनऊः राजधानी में इन दिनों कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहें हैं. ऐसे में हर संक्रमित मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं हो पा रहा है, क्योंकि राजधानी के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों के बेड फुल हैं. कहीं वेंटीलेटर नहीं है तो कहीं ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म है. जिसकी वजह से अस्पताल में मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है. मजबूरन मरीज घर पर ही तड़प रहे हैं.
मरीजों ने खुद को होम आइसोलेट किया है. जिले में कई बार होम क्वारंटाइन में रह रहे मरीजों की मौत हो जाती है और किसी को खबर भी नहीं होती है. होम आइसोलेशन में मरने वाले जितने भी मामले अभी तक सामने आए हैं, वह स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में शामिल नहीं थे. न तो संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में शामिल थे और न ही मरने वालों के आंकड़ों में शामिल थे. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में कुल 36334 सक्रिय केस हैं.
आंकड़े स्वास्थ विभाग की लिस्ट में नहीं
खुद को होम आइसोलेट करने वाले लोगों की डिटेल स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं है. जिसके कारण होम आइसोलेट संक्रमित मरीजों के आंकड़े स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में सम्मिलित नहीं है. यही वजह है कि स्वास्थ विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में संक्रमित लोगों की संख्या तो कम हो रही है. साथ ही मरने वालों की संख्या भी गलत बताई जा रही है, जबकि श्मशान घाट पर रोजाना 150 से अधिक शवों का दाह संस्कार किया जा रहा है. वहीं इस विषय पर जब भी सीएमओ को फोन किया जाता है, तो सीएमओ फोन नहीं उठाते हैं.
कृष्णानगर में तीन संक्रमित मरीजों की मौत
बीते बुधवार को राजधानी के कृष्णानगर में होम आइसोलेट तीन संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. जबकि एक महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया. इसकी सूचना पड़ोसियों ने घर से बदबू आने पर पुलिस को दी. कृष्णानगर के डी-1 ब्लॉक में विवेक शर्मा का शव घर में मिला. सी-ब्लॉक में पिता-पुत्र का शव घर में मिला. वहीं घर में वृद्ध महिला गंभीर हालत में मिली, जिसके बाद पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया.
यह भी पढ़ें: गैर कोविड मरीजों को KGMU से जबरन किया गया डिस्चार्ज, कोविड अस्पताल भी अधूरा
होम आइसोलेट बाप-बेटे की मौत
आलमबाग निवासी पवन कुमार और उनके बेटे सोनू कोरोना पॉजिटिव थे और दोनों होम आइसोलेशन में थे. वो लोग करीब 1 सप्ताह तक आइसोलेशन में रहे, लेकिन अचानक उनकी तबीयत खराब हुई और दोनों की मौत हो गई. इसकी सूचना पड़ोस में रहने वाले लोगों ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को बरामद किया. जांच में भी यही पता चला है कि दोनों की हालत कोरोना के कारण गंभीर हुई. ऑक्सीजन लेवल कम हुआ और होम आइसोलेशन में दोनों ने दम तोड़ दिया.