लखनऊ : सूबे में इन दिनों "हनी ट्रैप" गैंग सक्रिय नजर आ रहा है. "हनी ट्रैप" गैंग का फेसबुक, व्हाट्सएप के बाद अब नया पता इंस्ट्राग्राम बन गया है. कानपुर, गाजियाबाद और फरीदाबाद में इंस्ट्राग्राम पर "हनीट्रैप" के मामले आए हैं. साइबर सेल इसकी जांच कर रही है. इंस्टाग्राम में हनीट्रैप में फंसाने के लिए युवतियां युवकों को अपने जाल में फंसा VEDIO शूट कर रकम की डिमांड करती हैं. यदि आप खूबसूरत युवतियों से दोस्ती में सावधानी बरतें तो हनीट्रैप का शिकार होने से बच सकते हैं.
ACP साइबर क्राइम विवेक रंजन श्रीवास्तव की मानें तो खूबसूरत युवतियां पहले इंस्टाग्राम पर बैकग्राउंड खंगाल शिकार तलाशती हैं. फिर उन्हें फॉलो कर उनके पोस्ट पर लाइक करतीं. उसके फॉलो करने के बाद उन्हें रिझाने वाले मैसेज कर दोस्ती बढ़ाती हैं. विश्वास बनने के बाद न्यूड वीडियो चैट कर अपने जाल में फंसाती और पैसे की मांग करती हैं.
इसे भी पढ़ें- लड़की ने नग्न होकर की वीडियो कॉल, फिर कहने लगी ये बात...
फेसबुक और व्हाट्सऐप पर ज्यादा घटनाएं
हनीट्रैप के जरिए ब्लैकमेल कर फंसाने की घटनाएं ज्यादातर फेसबुक पर दोस्ती, मैसेंजर पर चैटिंग के जरिए नम्बर लेना. व्हाट्सएप पर वीडियो चेट के नाम पर रिकॉर्डेड वीडियो देखते हुए स्क्रीन शॉट ले लेना और फिर ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठ लेने की घटनाएं ज्यादा हुई हैं. इनमें से क्राइम ब्रांच द्वारा छह से अधिक मामलों में जांच कर रही है.
अवेयरनेस ही बचाव का रास्ता
इंटरनेट के जानकर और निजी बैंक में कार्यरत अनुराग शर्मा का कहना है कि, सिर्फ जागरूकता ही इसका बचाव का रास्ता है. सोशल मीडिया पर अपने कॉन्टेक्ट सीमित रखें. किसी स्ट्रेंजर्स से ज्यादा बात न करें. फेसबुक, इंस्ट्राग्राम या फिर किसी भी सोशल मीडिया साइट पर बिना सोचे समझे किसी अनजान महिला या पुरुष की दोस्ती स्वीकार न करें. अगर आप ऐसे लोगों के संपर्क में रहेंगे तो आपकी फोटो या वीडियो उसके पास चली जाएगी इसके बाद आप ब्लैकमेलिंग के शिकार हो सकते हैं.
कैसे बचे "हनी ट्रैप" गैंग से
राजधानी लखनऊ में राजस्थान, मध्य प्रदेश से संचालित होने वाले महिलाओं का "हनीट्रैप" गिरोह सक्रिय है. इस तरह के गिरोह से बचने के लिए एसीपी साइबर सेल विवेक रंजन राय ने विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है.
- किसी भी महिला से दोस्ती करने से पहले उसकी प्रोफाइल और उसके फ्रेंड सर्किल को देखें.
- महिला से दोस्ती करने से पहले उसकी प्रोफाइल को देखकर यह पता लगाएं कि कितना पुराना प्रोफाइल है.
- अपनी फेसबुक और इंस्टाग्राम प्रोफाइल को हमेशा लॉक करके रखें.
- किसी महिला से दोस्ती करने के बाद उसके व्यवहार और उसके इरादे को समझने की कोशिश करें.
- अनजान महिला से वीडियो कॉल करने से बचें.
- किसी से वीडियो कॉल पर बात करते हुए अपने पर्सनल डाटा और अंतरंग बातें करने से बचे, हो सकता है आप महिला के द्वारा शिकार बनाए जा रहे हो.
- किसी महिला की फेसबुक रिक्वेस्ट को स्वीकार करने से पहले उसकी टाइमलाइन को भी देखें.
- अगर कॉल रिसीव कर ली गई है तो मोबाइल का कैमरा फ्रंट की बजाय रीयर मोड पर कर दें.
- अगर आपकी वीडियो यू-ट्यूब पर अपलोड कर दी गई है तो उसे फ्लैग कर दें। ऐसा करने पर 24 घंटे में यू-ट्यूब टीम उस वीडियो को यू-ट्यूब से हटा देगी.
- अगर झांसे में आकर वीडियो कॉल कर ली है तो ब्लैकमेल गैंग को पैसे न दें। तुरंत साइबर सेल को सूचित करें.