ETV Bharat / state

वीडियो कॉल पर 'फिसले' तो समझिए फंसे, ऑनलाइन "दोस्ती" में बरतें ये सावधानी... - nude video call and extort money

सोशल मीडिया पर अंजान युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट या वॉट्सऐप मेसेज या वीडियो कॉल आए तो अलर्ट हो जाइए. साइबर जालसाजों ने लोगों को फंसाने के लिए नया जाल बिछाया है. हनी ट्रैप के तहत पहले युवतियां सोशल मीडिया के जरिए लोगों से संपर्क करती हैं. दोस्ती बढ़ने पर ये अश्लील वीडियो कॉल करती हैं. इसके बाद कॉल रिकॉर्ड कर ली जाती है. फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लोगों से पैसे वसूले जाते हैं.

वीडियो कॉल
वीडियो कॉल
author img

By

Published : Aug 13, 2021, 1:17 PM IST

Updated : Aug 13, 2021, 5:19 PM IST

लखनऊ : सूबे में इन दिनों "हनी ट्रैप" गैंग सक्रिय नजर आ रहा है. "हनी ट्रैप" गैंग का फेसबुक, व्हाट्सएप के बाद अब नया पता इंस्ट्राग्राम बन गया है. कानपुर, गाजियाबाद और फरीदाबाद में इंस्ट्राग्राम पर "हनीट्रैप" के मामले आए हैं. साइबर सेल इसकी जांच कर रही है. इंस्टाग्राम में हनीट्रैप में फंसाने के लिए युवतियां युवकों को अपने जाल में फंसा VEDIO शूट कर रकम की डिमांड करती हैं. यदि आप खूबसूरत युवतियों से दोस्ती में सावधानी बरतें तो हनीट्रैप का शिकार होने से बच सकते हैं.

ACP साइबर क्राइम विवेक रंजन श्रीवास्तव की मानें तो खूबसूरत युवतियां पहले इंस्टाग्राम पर बैकग्राउंड खंगाल शिकार तलाशती हैं. फिर उन्हें फॉलो कर उनके पोस्ट पर लाइक करतीं. उसके फॉलो करने के बाद उन्हें रिझाने वाले मैसेज कर दोस्ती बढ़ाती हैं. विश्वास बनने के बाद न्यूड वीडियो चैट कर अपने जाल में फंसाती और पैसे की मांग करती हैं.

कैसे बचे "हनी ट्रैप" गैंग से
कानपुर में युवकों को "हनीट्रैप" में फंसा वसूले 35 हजारकानपुर में बीते मंगलवार को इंस्ट्ग्राम पर हनीट्रैप में फंसाकर रुपये ऐंठे. कानपुर के दो युवकों को लड़कियों ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने जाल में फंसाया. लड़कियों ने पहले उन्हें फॉलो करना शुरू किया. जब युवकों ने भी फॉलो किया तो फिर प्राइवेट मैसेज पर उनसे दोस्ती की शुरुआत की. युवतियों ने खुद को टीचर बताया, मगर फेसबुक की तरह यहां पर उनसे न्यूड चैट करने के लिए नहीं कहा गया. सप्ताह भर तक युवकों से नार्मल बातचीत कर दोस्ती बढ़ाई गई. उसके बाद लड़कियों ने वीडियो चैट करने के लिए कहा, जिस पर युवक मान गए. इंस्टाग्राम का ही वीडियो चैट एप का इस्तेमाल किया गया. वीडियो ऑन होते ही वह रिकॉर्डेड वीडियो निकला और बाकी की प्रक्रिया व्हाट्स एप के जरिए हनीट्रैप में फंसाने जैसी थी. स्क्रीन शॉट लेने के बाद लड़कियों ने युवकों को स्क्रीन शॉट भेजकर ब्लैकमेल किया और दोनों से लगभग 35 हजार की ठगी को अंजाम दिया. क्राइम ब्रांच के पूर्व एडीसीपी से युवकों ने फोन पर मामले की शिकायत की, जिस पर उन्होंने प्रार्थना पत्र देने के लिए कहा. पीड़ितों की तरफ से अभी तक कोई प्रार्थना पत्र नहीं आया है. गाजियाबाद में इंस्टाग्राम पर युवती ने अश्लील वीडियो की शूट, वसूले 50 हजारबीते 5 अगस्त को विजयनगर क्षेत्र के युवक को हनी ट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. पीड़ित के मुताबिक, इंस्ट्राग्राम पर अश्लील वीडियो कॉल कर युवती ने उससे भी ऐसा ही करने को कहा. युवती ने वीडियो रिकॉर्ड कर ली और उसे वायरल करने की धमकी देकर 50 हजार रुपये की डिमांड शुरू कर दी. रकम न देने पर युवती ने अश्लील वीडियो वायरल भी कर दी. पीड़ित ने विजयनगर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद आरोपियों को ट्रेस करने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है.
कैसे बचे
कैसे बचे "हनी ट्रैप" गैंग से
फरीदाबाद में इंस्ट्राग्राम पर "हनीट्रैप" में फंस कारोबारी ने किया सुसाइडफरीदाबाद में बीते जुलाई माह में हनीट्रैप का चौंका देने वाला मामला सामने आया है. हनीट्रैप गैंग ने इंस्टाग्राम के जरिये फरीदाबाद के कारोबारी को निशाना बनाया था. कारोबारी खुद ब खुद इस गैंग के चंगुल में फंसता चला गया. गैंग उसे बदनाम करने की धमकी देने लगा था. बदनामी के डर से पीड़ित कारोबारी ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मामले में फरीदाबाद के सेक्टर-17 थाने में मुकदमा दर्ज कर पांच आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया था.

इसे भी पढ़ें- लड़की ने नग्न होकर की वीडियो कॉल, फिर कहने लगी ये बात...


फेसबुक और व्हाट्सऐप पर ज्यादा घटनाएं

हनीट्रैप के जरिए ब्लैकमेल कर फंसाने की घटनाएं ज्यादातर फेसबुक पर दोस्ती, मैसेंजर पर चैटिंग के जरिए नम्बर लेना. व्हाट्सएप पर वीडियो चेट के नाम पर रिकॉर्डेड वीडियो देखते हुए स्क्रीन शॉट ले लेना और फिर ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठ लेने की घटनाएं ज्यादा हुई हैं. इनमें से क्राइम ब्रांच द्वारा छह से अधिक मामलों में जांच कर रही है.

अवेयरनेस ही बचाव का रास्ता

इंटरनेट के जानकर और निजी बैंक में कार्यरत अनुराग शर्मा का कहना है कि, सिर्फ जागरूकता ही इसका बचाव का रास्ता है. सोशल मीडिया पर अपने कॉन्टेक्ट सीमित रखें. किसी स्ट्रेंजर्स से ज्यादा बात न करें. फेसबुक, इंस्ट्राग्राम या फिर किसी भी सोशल मीडिया साइट पर बिना सोचे समझे किसी अनजान महिला या पुरुष की दोस्ती स्वीकार न करें. अगर आप ऐसे लोगों के संपर्क में रहेंगे तो आपकी फोटो या वीडियो उसके पास चली जाएगी इसके बाद आप ब्लैकमेलिंग के शिकार हो सकते हैं.


कैसे बचे "हनी ट्रैप" गैंग से

राजधानी लखनऊ में राजस्थान, मध्य प्रदेश से संचालित होने वाले महिलाओं का "हनीट्रैप" गिरोह सक्रिय है. इस तरह के गिरोह से बचने के लिए एसीपी साइबर सेल विवेक रंजन राय ने विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है.

  • किसी भी महिला से दोस्ती करने से पहले उसकी प्रोफाइल और उसके फ्रेंड सर्किल को देखें.
  • महिला से दोस्ती करने से पहले उसकी प्रोफाइल को देखकर यह पता लगाएं कि कितना पुराना प्रोफाइल है.
  • अपनी फेसबुक और इंस्टाग्राम प्रोफाइल को हमेशा लॉक करके रखें.
  • किसी महिला से दोस्ती करने के बाद उसके व्यवहार और उसके इरादे को समझने की कोशिश करें.
  • अनजान महिला से वीडियो कॉल करने से बचें.
  • किसी से वीडियो कॉल पर बात करते हुए अपने पर्सनल डाटा और अंतरंग बातें करने से बचे, हो सकता है आप महिला के द्वारा शिकार बनाए जा रहे हो.
  • किसी महिला की फेसबुक रिक्वेस्ट को स्वीकार करने से पहले उसकी टाइमलाइन को भी देखें.
  • अगर कॉल रिसीव कर ली गई है तो मोबाइल का कैमरा फ्रंट की बजाय रीयर मोड पर कर दें.
  • अगर आपकी वीडियो यू-ट्यूब पर अपलोड कर दी गई है तो उसे फ्लैग कर दें। ऐसा करने पर 24 घंटे में यू-ट्यूब टीम उस वीडियो को यू-ट्यूब से हटा देगी.
  • अगर झांसे में आकर वीडियो कॉल कर ली है तो ब्लैकमेल गैंग को पैसे न दें। तुरंत साइबर सेल को सूचित करें.

लखनऊ : सूबे में इन दिनों "हनी ट्रैप" गैंग सक्रिय नजर आ रहा है. "हनी ट्रैप" गैंग का फेसबुक, व्हाट्सएप के बाद अब नया पता इंस्ट्राग्राम बन गया है. कानपुर, गाजियाबाद और फरीदाबाद में इंस्ट्राग्राम पर "हनीट्रैप" के मामले आए हैं. साइबर सेल इसकी जांच कर रही है. इंस्टाग्राम में हनीट्रैप में फंसाने के लिए युवतियां युवकों को अपने जाल में फंसा VEDIO शूट कर रकम की डिमांड करती हैं. यदि आप खूबसूरत युवतियों से दोस्ती में सावधानी बरतें तो हनीट्रैप का शिकार होने से बच सकते हैं.

ACP साइबर क्राइम विवेक रंजन श्रीवास्तव की मानें तो खूबसूरत युवतियां पहले इंस्टाग्राम पर बैकग्राउंड खंगाल शिकार तलाशती हैं. फिर उन्हें फॉलो कर उनके पोस्ट पर लाइक करतीं. उसके फॉलो करने के बाद उन्हें रिझाने वाले मैसेज कर दोस्ती बढ़ाती हैं. विश्वास बनने के बाद न्यूड वीडियो चैट कर अपने जाल में फंसाती और पैसे की मांग करती हैं.

कैसे बचे "हनी ट्रैप" गैंग से
कानपुर में युवकों को "हनीट्रैप" में फंसा वसूले 35 हजारकानपुर में बीते मंगलवार को इंस्ट्ग्राम पर हनीट्रैप में फंसाकर रुपये ऐंठे. कानपुर के दो युवकों को लड़कियों ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने जाल में फंसाया. लड़कियों ने पहले उन्हें फॉलो करना शुरू किया. जब युवकों ने भी फॉलो किया तो फिर प्राइवेट मैसेज पर उनसे दोस्ती की शुरुआत की. युवतियों ने खुद को टीचर बताया, मगर फेसबुक की तरह यहां पर उनसे न्यूड चैट करने के लिए नहीं कहा गया. सप्ताह भर तक युवकों से नार्मल बातचीत कर दोस्ती बढ़ाई गई. उसके बाद लड़कियों ने वीडियो चैट करने के लिए कहा, जिस पर युवक मान गए. इंस्टाग्राम का ही वीडियो चैट एप का इस्तेमाल किया गया. वीडियो ऑन होते ही वह रिकॉर्डेड वीडियो निकला और बाकी की प्रक्रिया व्हाट्स एप के जरिए हनीट्रैप में फंसाने जैसी थी. स्क्रीन शॉट लेने के बाद लड़कियों ने युवकों को स्क्रीन शॉट भेजकर ब्लैकमेल किया और दोनों से लगभग 35 हजार की ठगी को अंजाम दिया. क्राइम ब्रांच के पूर्व एडीसीपी से युवकों ने फोन पर मामले की शिकायत की, जिस पर उन्होंने प्रार्थना पत्र देने के लिए कहा. पीड़ितों की तरफ से अभी तक कोई प्रार्थना पत्र नहीं आया है. गाजियाबाद में इंस्टाग्राम पर युवती ने अश्लील वीडियो की शूट, वसूले 50 हजारबीते 5 अगस्त को विजयनगर क्षेत्र के युवक को हनी ट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. पीड़ित के मुताबिक, इंस्ट्राग्राम पर अश्लील वीडियो कॉल कर युवती ने उससे भी ऐसा ही करने को कहा. युवती ने वीडियो रिकॉर्ड कर ली और उसे वायरल करने की धमकी देकर 50 हजार रुपये की डिमांड शुरू कर दी. रकम न देने पर युवती ने अश्लील वीडियो वायरल भी कर दी. पीड़ित ने विजयनगर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद आरोपियों को ट्रेस करने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है.
कैसे बचे
कैसे बचे "हनी ट्रैप" गैंग से
फरीदाबाद में इंस्ट्राग्राम पर "हनीट्रैप" में फंस कारोबारी ने किया सुसाइडफरीदाबाद में बीते जुलाई माह में हनीट्रैप का चौंका देने वाला मामला सामने आया है. हनीट्रैप गैंग ने इंस्टाग्राम के जरिये फरीदाबाद के कारोबारी को निशाना बनाया था. कारोबारी खुद ब खुद इस गैंग के चंगुल में फंसता चला गया. गैंग उसे बदनाम करने की धमकी देने लगा था. बदनामी के डर से पीड़ित कारोबारी ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मामले में फरीदाबाद के सेक्टर-17 थाने में मुकदमा दर्ज कर पांच आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया था.

इसे भी पढ़ें- लड़की ने नग्न होकर की वीडियो कॉल, फिर कहने लगी ये बात...


फेसबुक और व्हाट्सऐप पर ज्यादा घटनाएं

हनीट्रैप के जरिए ब्लैकमेल कर फंसाने की घटनाएं ज्यादातर फेसबुक पर दोस्ती, मैसेंजर पर चैटिंग के जरिए नम्बर लेना. व्हाट्सएप पर वीडियो चेट के नाम पर रिकॉर्डेड वीडियो देखते हुए स्क्रीन शॉट ले लेना और फिर ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठ लेने की घटनाएं ज्यादा हुई हैं. इनमें से क्राइम ब्रांच द्वारा छह से अधिक मामलों में जांच कर रही है.

अवेयरनेस ही बचाव का रास्ता

इंटरनेट के जानकर और निजी बैंक में कार्यरत अनुराग शर्मा का कहना है कि, सिर्फ जागरूकता ही इसका बचाव का रास्ता है. सोशल मीडिया पर अपने कॉन्टेक्ट सीमित रखें. किसी स्ट्रेंजर्स से ज्यादा बात न करें. फेसबुक, इंस्ट्राग्राम या फिर किसी भी सोशल मीडिया साइट पर बिना सोचे समझे किसी अनजान महिला या पुरुष की दोस्ती स्वीकार न करें. अगर आप ऐसे लोगों के संपर्क में रहेंगे तो आपकी फोटो या वीडियो उसके पास चली जाएगी इसके बाद आप ब्लैकमेलिंग के शिकार हो सकते हैं.


कैसे बचे "हनी ट्रैप" गैंग से

राजधानी लखनऊ में राजस्थान, मध्य प्रदेश से संचालित होने वाले महिलाओं का "हनीट्रैप" गिरोह सक्रिय है. इस तरह के गिरोह से बचने के लिए एसीपी साइबर सेल विवेक रंजन राय ने विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है.

  • किसी भी महिला से दोस्ती करने से पहले उसकी प्रोफाइल और उसके फ्रेंड सर्किल को देखें.
  • महिला से दोस्ती करने से पहले उसकी प्रोफाइल को देखकर यह पता लगाएं कि कितना पुराना प्रोफाइल है.
  • अपनी फेसबुक और इंस्टाग्राम प्रोफाइल को हमेशा लॉक करके रखें.
  • किसी महिला से दोस्ती करने के बाद उसके व्यवहार और उसके इरादे को समझने की कोशिश करें.
  • अनजान महिला से वीडियो कॉल करने से बचें.
  • किसी से वीडियो कॉल पर बात करते हुए अपने पर्सनल डाटा और अंतरंग बातें करने से बचे, हो सकता है आप महिला के द्वारा शिकार बनाए जा रहे हो.
  • किसी महिला की फेसबुक रिक्वेस्ट को स्वीकार करने से पहले उसकी टाइमलाइन को भी देखें.
  • अगर कॉल रिसीव कर ली गई है तो मोबाइल का कैमरा फ्रंट की बजाय रीयर मोड पर कर दें.
  • अगर आपकी वीडियो यू-ट्यूब पर अपलोड कर दी गई है तो उसे फ्लैग कर दें। ऐसा करने पर 24 घंटे में यू-ट्यूब टीम उस वीडियो को यू-ट्यूब से हटा देगी.
  • अगर झांसे में आकर वीडियो कॉल कर ली है तो ब्लैकमेल गैंग को पैसे न दें। तुरंत साइबर सेल को सूचित करें.
Last Updated : Aug 13, 2021, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.