लखनऊः प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. मतदान शांतिपूर्ण हो इसके लिए निर्वाचन आयोग पूरी मुस्तैदी से लगा हुआ है. लखनऊ स्थित केंद्रीय निर्वाचन कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है. इस कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया के अलावा सीधे फोन से भी प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से संपर्क बनाए हुए हैं.
इस दौरान अगर कहीं से कोई समस्या आ रहै हो तो उसको निर्वाचन आयोग सीधे जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित कर समाधान करा रहा है. सुबह 9 बजे तक लखनऊ, कानपुर और रामपुर मतदान में सबसे फिसड्डी रहे हैं.
लखनऊ में सुबह 9 बजे तक 3.7 फीसदी मतदान, कानपुर की गोविंद नगर सीट पर 5.5, मऊ की घोसी में 9 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 11, अंबेडकरनगर के जलालपुर में 10, बाराबंकी की जैदपुर में 9 प्रतिशत, चित्रकूट के मानिकपुर में 7.5, सहारनपुर की गंगोह में 11, अलीगढ़ की इगलास में 9 और रामपुर सदर विधानसभा क्षेत्र में 6 प्रतिशत मतदान हुआ है.
चुनाव को लेकर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए आयोग की पूरी तैयारी है. सुबह 7 बजे से ही निर्बाध रूप से मतदान हो रहा है. शांतिपूर्ण व्यवस्था के लिए उचित प्रबंध किए गए हैं. सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट पूरे क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं. अभी तक ऐसी कोई बड़ी शिकायत नहीं आई है. अगर कोई शिकायत आ रही है तो हम वहां की जिला टीम को बताते हुए तुरंत समाधान करा रहे हैं.
-योगेश्वर राम मिश्रा, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी