ETV Bharat / state

लोहिया संस्थान में बाल रोग अस्थि क्लीनिक शुरू, मिलेगा इलाज - डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान

जन्मजात टेढ़े पैर, क्लब फुट व कूल्हे की समस्या ग्रस्त बच्चों को राजधानी के डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज मिल सकेगा. संस्थान के आर्थोपेडिक विभाग ने बच्चों के लिए प्रथक ओपीडी की शुरुआत की गई है. विभागाध्यक्ष डॉ. सचिन अवस्थी के नेतृत्व में शुरु हुई. इस ओपीडी का नाम ‘बाल रोग अस्थि क्लीनिक’ (Pediatric bone clinic started in Lohia Institute) रखा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 15, 2022, 7:28 AM IST

लखनऊ : जन्मजात टेढ़े पैर, क्लब फुट व कूल्हे की समस्या ग्रस्त बच्चों को राजधानी के डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज मिल सकेगा. संस्थान के आर्थोपेडिक विभाग ने बच्चों के लिए प्रथक ओपीडी की शुरुआत की गई है. विभागाध्यक्ष डॉ. सचिन अवस्थी के नेतृत्व में शुरु हुई. इस ओपीडी का नाम ‘बाल रोग अस्थि क्लीनिक’ (Pediatric bone clinic started in Lohia Institute) रखा गया है. जिसका उद्घाटन संस्थान निदेशक डॉ.सोनिया नित्यानंद ने फीता काटकर किया. ओपीडी में पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ डॉ.प्रभात और डॉ.मधुसूदन इलाज करेंगे.

क्लीनिक की शुरुआत करते हुए निदेशक डॉ. नित्यानंद ने कहा कि तमाम बच्चों में जन्मजात या दुर्घटनावश हड्डियों व मांसपेशियों की समस्याएं आ जाती हैं. जिन्हें इलाज के लिए सामान्य आर्थोपेडिक विशेषज्ञों की ओपीडी में चक्कर लगाना पड़ता है, जबकि बच्चों के इलाज की अलग तकनीक होती है. ऑर्थोपेडिक विभागाध्यक्ष डॉ. सचिन अवस्थी ने बताया कि क्लीनिक प्रत्येक सप्ताह बुधवार, शुक्रवार व शनिवार को कमरा नंबर 22 ए में चलेगी. उन्होंने बताया कि इस ओपीडी में बच्चों के जन्मजात टेढ़े पैर, कूल्हे, हिप डिसलोकेशन, सेरिब्रल पाल्सी, कूल्हे में कम होते रक्त प्रवाह व बच्चों के ट्राॅमा फ्रैक्चर का इलाज किया जाएगा. डॉ. प्रभात ने बताया कि सेरिब्रल पाल्सी ग्रस्त बच्चों के लिए एक वीडियो असिस्टेड टेक लैब तैयार की गई है. क्लब फुट के बच्चों के समुचित व सम्यक नि:शुल्क इलाज के लिए अंतरराष्ट्रीय एनजीओ एश्मिरेकल फुट का सहयोग लिया गया है. वहीं इस मौके पर सीएमएस डॉ.राजन भटनागर, चिकित्सा अधीक्षक डॉ.विक्रम सिंह, आर्थोपेडिक विशेषज्ञ डॉ.पंकज अग्रवाल, डॉ. अम्मार असलम मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन डॉ. स्वागत महापात्र व डॉ. विनीत कुमार ने किया.

लखनऊ : जन्मजात टेढ़े पैर, क्लब फुट व कूल्हे की समस्या ग्रस्त बच्चों को राजधानी के डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज मिल सकेगा. संस्थान के आर्थोपेडिक विभाग ने बच्चों के लिए प्रथक ओपीडी की शुरुआत की गई है. विभागाध्यक्ष डॉ. सचिन अवस्थी के नेतृत्व में शुरु हुई. इस ओपीडी का नाम ‘बाल रोग अस्थि क्लीनिक’ (Pediatric bone clinic started in Lohia Institute) रखा गया है. जिसका उद्घाटन संस्थान निदेशक डॉ.सोनिया नित्यानंद ने फीता काटकर किया. ओपीडी में पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ डॉ.प्रभात और डॉ.मधुसूदन इलाज करेंगे.

क्लीनिक की शुरुआत करते हुए निदेशक डॉ. नित्यानंद ने कहा कि तमाम बच्चों में जन्मजात या दुर्घटनावश हड्डियों व मांसपेशियों की समस्याएं आ जाती हैं. जिन्हें इलाज के लिए सामान्य आर्थोपेडिक विशेषज्ञों की ओपीडी में चक्कर लगाना पड़ता है, जबकि बच्चों के इलाज की अलग तकनीक होती है. ऑर्थोपेडिक विभागाध्यक्ष डॉ. सचिन अवस्थी ने बताया कि क्लीनिक प्रत्येक सप्ताह बुधवार, शुक्रवार व शनिवार को कमरा नंबर 22 ए में चलेगी. उन्होंने बताया कि इस ओपीडी में बच्चों के जन्मजात टेढ़े पैर, कूल्हे, हिप डिसलोकेशन, सेरिब्रल पाल्सी, कूल्हे में कम होते रक्त प्रवाह व बच्चों के ट्राॅमा फ्रैक्चर का इलाज किया जाएगा. डॉ. प्रभात ने बताया कि सेरिब्रल पाल्सी ग्रस्त बच्चों के लिए एक वीडियो असिस्टेड टेक लैब तैयार की गई है. क्लब फुट के बच्चों के समुचित व सम्यक नि:शुल्क इलाज के लिए अंतरराष्ट्रीय एनजीओ एश्मिरेकल फुट का सहयोग लिया गया है. वहीं इस मौके पर सीएमएस डॉ.राजन भटनागर, चिकित्सा अधीक्षक डॉ.विक्रम सिंह, आर्थोपेडिक विशेषज्ञ डॉ.पंकज अग्रवाल, डॉ. अम्मार असलम मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन डॉ. स्वागत महापात्र व डॉ. विनीत कुमार ने किया.

यह भी पढ़ें : हाथ से उखड़ रही सड़क का वीडियो वायरल होने के बाद दो जेई सस्पेंड, ठेकेदार कंपनी हुई डिबार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.