लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में महज कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी सियासी जमीन तैयार करने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉक्टर अयूब ने मंगलवार को प्रेस वार्ता करते हुए संगठन को मजबूत करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष और प्रत्याशियों का एलान किया.
डॉक्टर अय्यूब ने प्रेस वार्ता में कहा कि मैं राजनीतिक पार्टी का अध्यक्ष बाद में हूं, सबसे पहले मैं एक सर्जन हूं. इसलिए किसी भी वायरस का इलाज वैक्सीन ही है. सभी को वैक्सीन पर विश्वास करके वैक्सीन लगवानी चाहिए. डॉक्टर अय्यूब ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी एक अच्छा प्रदर्शन करेगी और बहुत जल्द और भी विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों को उतारा जाएगा. फिलहाल विधानसभा चुनाव में दो प्रत्यशियों की घोषणा की है. इसमें बागपत से राशिद राव और फिरोजाबाद से अवधेश सिंह जादौन को प्रत्याशी बनाया गया है.