लखनऊ: रविवार को लोक सेवा आयोग की पीसीएस, सहायक वन संरक्षक और क्षेत्रीय वन अधिकारी 2019 की प्री परीक्षा रविवार को आयोजित हुई. दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं.
दो पालियों में होगी परीक्षा
पीसीएस 2019 की प्री परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पारी में सामान्य अध्ययन प्रथम और दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा होगी. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
1166 केंद्रों पर होगी परीक्षा
लोक सेवा आयोग ने परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसके लिए पूरे प्रदेश में करीब 1166 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों पर करीब 5 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.
इसे भी पढ़ें:- 2 से 3 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ दूध, जानिए क्या बोले लोग
364 पदों के लिए हो रही परीक्षा
लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2019 के लिए 309 पद, एसीएफ के 2 और आरएफओ के लिए 53 पद यानि 364 पद घोषित किए हैं.
बेहद कठिन था पेपर
परीक्षार्थियों का कहना था कि पेपर बहुत टफ आया था, लेकिन जो कुछ भी पेपर में था सब सिलेबस का ही था. सबसे ज्यादा प्रश्न पत्र में पूछे गए सवाल जनरल नॉलेज के थे, पर्यावरण से थे. एक परीक्षार्थी ने बताया कि पेपर में निगेटिव मार्किंग के तौर पर एक तिहाई नबंर काटे जाएंगे. पेपर कठिन होने से कंप्टीशन बढ़ जाएगा.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊः पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अधिवेशन में गूंजा CAB का मुद्दा