लखनऊ: राजधानी में कोविड-19 की केस हर रोज बढ़ते जा रहे हैं. उसको देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी बैंकों को यह निर्देशित किया है कि आप एटीएम बूथ के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में और शहरों की घनी बस्तियों में जाकर इस बूथ के माध्यम से सभी को पैसों का भुगतान करें.
इसी क्रम में आज थाना हसनगंज क्षेत्र के अंतर्गत शिया पीजी कॉलेज के पास एटीएम बूथ लगाया गया, जो एटीएम बूथ बैंक ऑफ इंडिया का है. उसके माध्यम से क्षेत्रीय लोगों का पैसा पासबुक के माध्यम से निकाला जा रहा है. इसी के साथ वहां पर पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जा सके. पुलिस कर्मियों ने गोला बनाकर लोगों को दूर-दूर क्रम के अनुसार बैठाया है. ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रुप से पालन होता रहे.
दूरदराज क्षेत्र में बैंक के होने की वजह से लोगों को आने जाने में भी काफी दिक्कतें होती थी. इस एटीएम बूथ के चल जाने से उन लोगों को बैंक जाना नहीं पड़ रहा है. उनको अपने खातों में जमा पैसे का भुगतान आसानी से मिल पा रहा है.