ETV Bharat / state

रेलवे के इंडोर अस्पताल में अब नहीं होगी ऑक्सीजन की किलल्त

author img

By

Published : May 9, 2021, 3:39 PM IST

लखनऊ स्थित उत्तर रेलवे के इंडोर अस्पताल में मरीजों को अब ऑक्सीजन की किल्लत से नहीं जूझना पड़ेगा. शनिवार को काफी मात्रा में यहां गैस सिलेंडर पहुंचे हैं. अधिकारी और कर्मचारी व्यवस्थाओें को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं.

etv bharat
ऑक्सीजन की किल्लत दूर होगी.

लखनऊ : राजधानी समेत उत्तर प्रदेश के तमाम जनपदों के हॉस्पिटल ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे हैं. इनमें आलमबाग स्थित इंडोर अस्पताल भी शामिल है. यहां ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए वाराणसी से ऑक्सीजन सिलेंडर मंगायी गई है.

अब यहां ऑक्सीजन की कोई कमी ना हो, इसके लिए प्रशासन की ओर से व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रहीं हैं. भारत स्काउट एवं गाइड के चीफ अश्विनी श्रीवास्तव ने यहां व्यवस्थाओं की कमान संभाल ली है.

यह भी पढ़ें : यूपी में 17 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू

ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के आलमबाग स्थित इंडोर अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाया गया है. यहां मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडरों की सप्लाई शुरू हो गई है. इससे अब यहां भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन की वजह से कोई समस्या नहीं होगी. शनिवार को काफी संख्या में यहां गैस सिलेंडरों की आपूर्ति की गई. अधिकारी व कर्मचारी लगातार ऑक्सीजन सिलेंडर पर नजर बनाए हुए हैं. नार्दन रेलवे हॉस्पिटल लखनऊ में ऑक्सीजन की सेवा भारत स्काउट एवं गाइड चीफ ने मेडिकल स्टाफ और डॉक्टरों के साथ मिलकर कमान संभाली है.

रेलवे की पहल.
रेलवे की पहल.

अब अस्पताल में हो रही अच्छी रिकवरी

लखनऊ भारत स्काउट एवं गाइड के चीफ कमिश्नर अश्विनी कुमार श्रीवास्तव, एडीआरएम लखनऊ डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर संदीप कुमार श्रीवास्तव, लखनऊ के जिला सचिव जगजीत सिंह टीटू, अरविंद पाल, सीनियर लीडर मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव लगातार कोरोना प्रबंधन पर अपनी नजर बनाए हुए हैं.

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. रेलवे हॉस्पिटल में बहुत अच्छी रिकवरी हो रही है. इसके लिए हम सभी को धन्यवाद देते हैं. खासकर स्काउटिंग संस्था को जो हर बुरे दौर में हमेशा अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार रहती है.

लखनऊ : राजधानी समेत उत्तर प्रदेश के तमाम जनपदों के हॉस्पिटल ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे हैं. इनमें आलमबाग स्थित इंडोर अस्पताल भी शामिल है. यहां ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए वाराणसी से ऑक्सीजन सिलेंडर मंगायी गई है.

अब यहां ऑक्सीजन की कोई कमी ना हो, इसके लिए प्रशासन की ओर से व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रहीं हैं. भारत स्काउट एवं गाइड के चीफ अश्विनी श्रीवास्तव ने यहां व्यवस्थाओं की कमान संभाल ली है.

यह भी पढ़ें : यूपी में 17 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू

ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के आलमबाग स्थित इंडोर अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाया गया है. यहां मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडरों की सप्लाई शुरू हो गई है. इससे अब यहां भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन की वजह से कोई समस्या नहीं होगी. शनिवार को काफी संख्या में यहां गैस सिलेंडरों की आपूर्ति की गई. अधिकारी व कर्मचारी लगातार ऑक्सीजन सिलेंडर पर नजर बनाए हुए हैं. नार्दन रेलवे हॉस्पिटल लखनऊ में ऑक्सीजन की सेवा भारत स्काउट एवं गाइड चीफ ने मेडिकल स्टाफ और डॉक्टरों के साथ मिलकर कमान संभाली है.

रेलवे की पहल.
रेलवे की पहल.

अब अस्पताल में हो रही अच्छी रिकवरी

लखनऊ भारत स्काउट एवं गाइड के चीफ कमिश्नर अश्विनी कुमार श्रीवास्तव, एडीआरएम लखनऊ डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर संदीप कुमार श्रीवास्तव, लखनऊ के जिला सचिव जगजीत सिंह टीटू, अरविंद पाल, सीनियर लीडर मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव लगातार कोरोना प्रबंधन पर अपनी नजर बनाए हुए हैं.

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. रेलवे हॉस्पिटल में बहुत अच्छी रिकवरी हो रही है. इसके लिए हम सभी को धन्यवाद देते हैं. खासकर स्काउटिंग संस्था को जो हर बुरे दौर में हमेशा अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.