लखनऊः कोरोना महामारी को चलते लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग 'टेलीमेडिसिन' की व्यवस्था कर रहा है. टेलीमेडिसिन के माध्यम से डॉक्टरों को मरीजों से सीधे जुड़ने की व्यवस्था की जा रही है. बताते चलें कि कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन और लखनऊ में कई हॉटस्पॉट होने की वजह से मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही थीं.
डॉक्टर सीधे मरीजों से कर सकेंगे बात
राजधानी लखनऊ में मरीजों को अब टेलीमेडिसिन के जरिए इलाज मुहैया कराया जाएगा. टेलीमेडिसिन के तकनीकि के माध्यम से मरीज और डॉक्टर सीधे संपर्क कर सकेंगे, जिससे डॉक्टर मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी उपचार बता सकेंगे. स्वास्थ सेवाओं के महानिदेशक डॉ. रुकुम केश ने इस संबंध में सीएमओ को निर्देश जारी किए हैं.
लखनऊ में 47 डॉक्टर टेलीमेडिसिन तकनीकि से जुड़ेंगे
लखनऊ में जल्द ही अब लोग घर बैठे डॉक्टरों से बीमारी के संबंध में परामर्श ले सकेंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि राजधानी में लगभग 47 डॉक्टरों के नाम टेलीमेडिसिन तकनीकि में शामिल किए गए हैं. डॉक्टर मोबाइल पर ही मरीजों को उनकी बीमारी से जुड़ी सलाह व दवा का नाम बताएंगे.
डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि इन सभी डॉक्टरों की मॉनिटरिंग सीएमओ कार्यालय से की जाएगी. डॉक्टरों की टीम को मॉनिटर करने के लिए अभी अलग से कोई कंट्रोल रूम स्थापित नहीं किया गया है. मोबाइल नंबर पर डॉक्टर सुबह 11:00 से 3:00 के बीच में मरीजों को परामर्श देंगे.