लखनऊ: केजीएमयू के कोरोना वार्ड में बलिया से आये एक मरीज की गुरुवार की सुबह आईसीयू वार्ड में मृत्यु हो गई. मरीज को एक दिन पहले ही बलिया से किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लाया गया था.
केजीएमयू के मीडिया प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के अनुसार बलिया के जगदीशपुर का रहने वाला 72 वर्षीय वृद्व 15 जुलाई की दोपहर तकरीबन 12 बजे अस्पताल में भर्ती किया गया था. मीडिया प्रवक्ता के अनुसार मरीज की हालत भर्ती के समय ही काफी खराब थी. रोगी को डायबिटीज की भी समस्या थी. शरीर में संक्रमण पूरी तरह से फैल गया था. गंभीर हालत की वजह से उन्हें कोरोना वायरस यूनिट के आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया था.
फेफड़े में संक्रमण पूरी तरह से फैल जाने की वजह से मरीज को श्वसन तंत्र फेल हो गया था. 16 जुलाई की सुबह 4 बजे मरीज की मृत्यु हो गई. मृतक के परिजनों को मृत्यु उपरांत अंतिम संस्कार की गाइडलाइंस के बारे में बता दिया गया है. परिवार के लोगों को पीपीई किट मुहैया करवा दी गई है.