लखनऊ: ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के हरदोई रोड पर स्थित चरक अस्पताल की चौथी मंजिल पर भर्ती लीवर के एक मरीज ने बुधवार को अस्पताल की चौथी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी. मां के सामने अस्पताल की चौथी मंजिल से कूदे पुत्र की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना पाकर ठाकुरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल मरीज को चरक अस्पताल में ही भर्ती करा दिया गया है.
अमेरिका से इलाज कराने आया था मरीज
इंस्पेक्टर ठाकुरगंज के अनुसार अस्पताल की चौथी मंजिल से कूदने वाला मरीज लीवर की गंभीर बीमारी से ग्रसित था. संभवत: बीमारी से परेशान होकर ही उसने आत्महत्या का प्रयास किया है. जानकारी के अनुसार, अपने पूरे परिवार के साथ कई वर्षों से अमेरिका में रहने वाले रवि शंकर सक्सेना के 41 वर्षीय पुत्र सुमित सक्सेना लीवर की बीमारी का इलाज कराने लॉकडाउन से पहले भारत आया था. सुमित सक्सेना का एक मकान राजाजीपुरम ई ब्लॉक में भी है. अपनी मां आशा सक्सेना के साथ इलाज कराने के लिए भारत आये सुमित सक्सेना का लीवर 70 प्रतिशत डैमेज हो चुका है. जिसका अपोलो अस्पताल में इलाज हुआ था.
बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व 16 नवंबर को सुमित की मां आशा सक्सेना ने अपने पुत्र को इलाज के लिए हरदोई रोड स्थित चरक अस्पताल में भर्ती कराया था. सुमित अपने वार्ड में अपनी मां के साथ मौजूद था. तभी उसने अपनी मां से शौचालय जाने की बात कही और अस्पताल के वार्ड की खिड़की से नीचे कूद गया. अपनी आंखों के सामने पुत्र को अस्पताल की चौथी मंजिल से कूदता देख मां के होश उड़ गये. पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल सुमित सक्सेना को चरक अस्पताल में ही भर्ती करा दिया गया.
बालागंज चौकी के इंचार्ज राजेंद्र सिंह ने बताया कि सुमित के दो भाई पिता और पत्नी अमेरिका में ही हैं. सुमित सक्सेना अपनी मां आशा सक्सेना के साथ लीवर का इलाज कराने भारत आया था.