ETV Bharat / state

केजीएमयू के लिंब सेंटर में संदिग्ध हालात में गिरकर मरीज की मौत, दो दिन पहले हुआ था ऑपरेशन

राजधानी में रविवार को केजीएमयू में एक मरीज की अस्पताल की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई. दो दिन पहले ही मरीज की रीढ़ का सफल ऑपरेशन किया गया था.

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 18, 2023, 7:03 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : राजधानी के चौक स्थित केजीएमयू के लिंब सेंटर में कुशीनगर निवासी 54 साल के मरीज की संदिग्ध परिस्थितियों में तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, दो दिन पहले ही उसकी रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन हुआ था. केजीएमयू के चिकित्सक ने मरीज की रीढ़ का सफल ऑपरेशन किया था. बताया जा रहा है कि वह दर्द से परेशान था. अस्थि रोग विभाग में उनकी सफल शल्य चिकित्सा की गई, जिसमें मरीज की हालत पहले से बेहतर हो रही थी. आयुष्मान योजना के तहत उनका इलाज चल रहा था.

यह भी पढ़ें : चावल कारोबारी मनु अग्रवाल की नहीं हुई थी हत्या, बीमारी से परेशान होकर की थी आत्महत्या

पूरे घटनाक्रम पर केजीएमयू प्रशासन का कहना है कि '54 वर्षीय रामवृक्ष कुशीनगर का रहने वाला था. वह रीढ़ की हड्डी में चोट की समस्या के चलते पिछले सप्ताह भर्ती हुआ था और लगातार दर्द से परेशान था. रामवृक्ष का उपचार आयुष्मान योजना के तहत किया जा रहा था. अस्थि रोग विभाग में उनकी सफल शल्य चिकित्सा की गई. उनकी अच्छी रिकवरी हो रही थी. केजीएमयू प्रशासन के अनुसार, ऑपरेशन के बाद उनको किसी प्रकार की न्यूरोलॉजिकल समस्या नहीं हुई. रविवार तड़के की दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. मौत की परिस्थितियों की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है. पुलिस जांच के उपरांत परिस्थितियां स्पष्ट हो पाएंगी.

यह भी पढ़ें : Crime News : आशियाना क्षेत्र में छात्रा ने आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच

एसीपी चौक सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि 'केजीएमयू के लिंब सेंटर में एक 54 वर्षीय व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है. दो दिन पहले ही मरीज की रीढ़ का सफल ऑपरेशन किया गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्यवाही में लगी हुई है.'

यह भी पढ़ें : किसान की आत्महत्या मामले में भाजपा नेता और आरोपियों के नजदीक पहुंची पुलिस, गिरफ्तारी जल्द

लखनऊ : राजधानी के चौक स्थित केजीएमयू के लिंब सेंटर में कुशीनगर निवासी 54 साल के मरीज की संदिग्ध परिस्थितियों में तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, दो दिन पहले ही उसकी रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन हुआ था. केजीएमयू के चिकित्सक ने मरीज की रीढ़ का सफल ऑपरेशन किया था. बताया जा रहा है कि वह दर्द से परेशान था. अस्थि रोग विभाग में उनकी सफल शल्य चिकित्सा की गई, जिसमें मरीज की हालत पहले से बेहतर हो रही थी. आयुष्मान योजना के तहत उनका इलाज चल रहा था.

यह भी पढ़ें : चावल कारोबारी मनु अग्रवाल की नहीं हुई थी हत्या, बीमारी से परेशान होकर की थी आत्महत्या

पूरे घटनाक्रम पर केजीएमयू प्रशासन का कहना है कि '54 वर्षीय रामवृक्ष कुशीनगर का रहने वाला था. वह रीढ़ की हड्डी में चोट की समस्या के चलते पिछले सप्ताह भर्ती हुआ था और लगातार दर्द से परेशान था. रामवृक्ष का उपचार आयुष्मान योजना के तहत किया जा रहा था. अस्थि रोग विभाग में उनकी सफल शल्य चिकित्सा की गई. उनकी अच्छी रिकवरी हो रही थी. केजीएमयू प्रशासन के अनुसार, ऑपरेशन के बाद उनको किसी प्रकार की न्यूरोलॉजिकल समस्या नहीं हुई. रविवार तड़के की दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. मौत की परिस्थितियों की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है. पुलिस जांच के उपरांत परिस्थितियां स्पष्ट हो पाएंगी.

यह भी पढ़ें : Crime News : आशियाना क्षेत्र में छात्रा ने आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच

एसीपी चौक सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि 'केजीएमयू के लिंब सेंटर में एक 54 वर्षीय व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है. दो दिन पहले ही मरीज की रीढ़ का सफल ऑपरेशन किया गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्यवाही में लगी हुई है.'

यह भी पढ़ें : किसान की आत्महत्या मामले में भाजपा नेता और आरोपियों के नजदीक पहुंची पुलिस, गिरफ्तारी जल्द
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.