कानपुर : कानपुर साउथ के गुजैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक अनियंत्रित कार स्कूल में जा घुसी. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि स्कूल का मेन गेट और दीवार तोड़कर दो बच्चों को रौंद दिया. घायल दोनों बच्चों को अस्पताल भिजवाया गया, जहां एक बच्चे की मौत हो गई. क्षेत्रीय लोगों और पुलिस के अनुसार, कार सवार नशे की हालत में था. कार में शराब की बोतल भी बरामद हुई है. घटना के बाद से क्षेत्र मे दहशत का माहौल है. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है.
घर के बाहर खेल रहे थे बच्चे : कानपुर साउथ के गुजैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दर्दनाक हादसा हो गया. रविवार देर शाम ठाकुर विशंभर नाथ इंटर कॉलेज के पास दो बच्चे खुशी (5) और आर्यन (6) अपने घर के बाहर खेल रहे थे, तभी तेज रफ्तार में कार चला रहे युवक ने स्कूल के गेट में टक्कर मार दी. जिससे दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको उपचार के लिए हेलट हॉस्पिटल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने आर्यन को मृत घोषित कर दिया. क्षेत्रीय लोगों और पुलिस के अनुसार, कार चालक नशे की हालत में था. कार में शराब की बोतल भी बरामद हुई है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने फौरन गुजैनी पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने नशे में धुत एक आरोपी शानू को हिरासत में लिया है.
इस पूरे मामले में एसीपी नौबस्ता मंजय सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही गुजैनी पुलिस मौके पर पहुंची थी. घायल दोनों बच्चों को अस्पताल भेजा गया था, जहां डॉक्टरों ने आर्यन को मृत्यु घोषित कर दिया, जबकि खुशी का इलाज चल रहा है, वहीं एक आरोपी शानू को हिरासत में ले लिया गया है जो शराब के नशे में था. उसके बाकी साथियों के बारे में भी छानबीन की जा रही है.
यह भी पढ़ें : झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड; एक और बच्चे ने दम तोड़ा, अब तक 12 की मौत