ETV Bharat / state

जमीन विवाद में पिता ने बेटे उतारा मौत के घाट, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार - FATHER KILLED HIS SON

सीतापुर में पिता ने बड़े बेटे को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला.

सीतापुर में हत्या
सीतापुर में हत्या (Photo Credit- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 18, 2024, 9:06 PM IST

सीतापुर: यूपी के सीतापुर में जमीन के बंटवारे को लेकर पिता ने अपने अन्य बेटों के साथ मिलकर बड़े बेटे की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्या की वारदात के बाद गांव में कोहराम मच गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या के बाद हमलावर बाप-बेटे मौके से फरार हो गए. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य संकलित कर अपराधियों की गिरफ्तारियों के लिए तीन टीमें रवाना कर दी है.

पूरा मामला पिसावां थाना इलाके के ग्राम जलाईपुर का है. जहां गांव निवासी कैसर ने सोमवार सुबह थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसके पति शेर मोहम्मद से जमीन के बंटवारे को लेकर पिता रजा का विवाद हो गया था. जिसके बाद रजा ने अपने तीन अन्य बेटों के साथ मिलकर शेर मोहम्मद की लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी. मारपीट में लहूलुहान बेटे को मौके पर छोड़कर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. इसके बाद युवक की मौत हो गई.

वहीं, पत्नी ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पिसावा पुलिस और अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण रंजन सिंह घटनास्थल का मुआयना कर परिजनों के बयान दर्ज किए. फोरेंसिक टीम ने मामले में साक्ष्य एकत्रित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने पिता और तीन बेटों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

एएसपी डॉ. प्रवीण रंजन सिंह का कहना है कि हत्याभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें रवाना कर दी गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: सीतापुर के आश्रम से आधी रात को आने लगीं अजीब आवाजें, घेरकर खड़े हो गए गांववाले, पुलिस पहुंची तो हो गई तनातनी

यह भी पढ़ें: सीतापुर में युवक की पीट-पीटकर हत्या, पत्नी ने लगाया गंभीर आरोप

सीतापुर: यूपी के सीतापुर में जमीन के बंटवारे को लेकर पिता ने अपने अन्य बेटों के साथ मिलकर बड़े बेटे की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्या की वारदात के बाद गांव में कोहराम मच गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या के बाद हमलावर बाप-बेटे मौके से फरार हो गए. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य संकलित कर अपराधियों की गिरफ्तारियों के लिए तीन टीमें रवाना कर दी है.

पूरा मामला पिसावां थाना इलाके के ग्राम जलाईपुर का है. जहां गांव निवासी कैसर ने सोमवार सुबह थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसके पति शेर मोहम्मद से जमीन के बंटवारे को लेकर पिता रजा का विवाद हो गया था. जिसके बाद रजा ने अपने तीन अन्य बेटों के साथ मिलकर शेर मोहम्मद की लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी. मारपीट में लहूलुहान बेटे को मौके पर छोड़कर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. इसके बाद युवक की मौत हो गई.

वहीं, पत्नी ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पिसावा पुलिस और अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण रंजन सिंह घटनास्थल का मुआयना कर परिजनों के बयान दर्ज किए. फोरेंसिक टीम ने मामले में साक्ष्य एकत्रित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने पिता और तीन बेटों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

एएसपी डॉ. प्रवीण रंजन सिंह का कहना है कि हत्याभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें रवाना कर दी गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: सीतापुर के आश्रम से आधी रात को आने लगीं अजीब आवाजें, घेरकर खड़े हो गए गांववाले, पुलिस पहुंची तो हो गई तनातनी

यह भी पढ़ें: सीतापुर में युवक की पीट-पीटकर हत्या, पत्नी ने लगाया गंभीर आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.