ETV Bharat / state

डॉक्टर की लापरवाही ने ले ली जान, गलत इंजेक्शन लगने से मरीज की मौत - लखनऊ में गलत ट्रीटमेंट से मरीज मौत

लखनऊ के सिग्मा हॉस्पिटल (Sigma Hospital Lucknow) में डॉक्टरों की लापरवाही से एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक का गलत ट्रीटमेंट किया गया था.

etv bharat
हॉस्पिटल के बाहर लगी भीड़
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 10:04 AM IST

लखनऊ: राजधानी के सिग्मा हॉस्पिटल (Sigma Hospital Lucknow) में बुधवार दोपहर पैर का इलाज कराने आए युवक की गलत ट्रीटमेंट होने की वजह से मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगा दिया था, जिसके कारण युवक की मौत हो गई. परिजन अस्पताल पर कार्रवाई करने की मांग पर अड़े हुए हैं.

बताया जा रहा है कि मोहनलालगंज थाना क्षेत्र सैनी गांव के रहने वाले दीपक गुप्ता को पैर में दर्द था. वह बुधवार को करीब 5 बजे के आसपास इलाज के लिए सिग्मा हॉस्पिटल पहुंचा था. डॉक्टर ने उसे 2 इंजेक्शन लगाए, जिसके बाद दीपक गुप्ता की हालत बिगड़ने लगी. सिग्मा हॉस्पिटल के डॉक्टर ने दीपक गुप्ता को तुरंत वहां से दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव: लखनऊ में यशवंत सिन्हा आज अखिलेश और सपा विधायकों से मिलेंगे

परिजन दीपक गुप्ता को लेकर विद्या हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दीपक गुप्ता को मृत घोषित कर दिया. परिजन शव लेकर सिग्मा हॉस्पिटल पहुंचे और शव को बाहर रखकर हंगामा करने लगे. परिजनों के अनुसार, सिग्मा हॉस्पिटल के डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की जान गई है. परिजन मुकदमा दर्ज कराने और हॉस्पिटल के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग पर अड़े हैं. इस संबंध में इंस्पेक्टर मोहनलालगंज कुलदीप दुबे का कहना है कि परिजनों को समझा-बुझाकर तहरीर ले ली गई है तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: राजधानी के सिग्मा हॉस्पिटल (Sigma Hospital Lucknow) में बुधवार दोपहर पैर का इलाज कराने आए युवक की गलत ट्रीटमेंट होने की वजह से मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगा दिया था, जिसके कारण युवक की मौत हो गई. परिजन अस्पताल पर कार्रवाई करने की मांग पर अड़े हुए हैं.

बताया जा रहा है कि मोहनलालगंज थाना क्षेत्र सैनी गांव के रहने वाले दीपक गुप्ता को पैर में दर्द था. वह बुधवार को करीब 5 बजे के आसपास इलाज के लिए सिग्मा हॉस्पिटल पहुंचा था. डॉक्टर ने उसे 2 इंजेक्शन लगाए, जिसके बाद दीपक गुप्ता की हालत बिगड़ने लगी. सिग्मा हॉस्पिटल के डॉक्टर ने दीपक गुप्ता को तुरंत वहां से दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव: लखनऊ में यशवंत सिन्हा आज अखिलेश और सपा विधायकों से मिलेंगे

परिजन दीपक गुप्ता को लेकर विद्या हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दीपक गुप्ता को मृत घोषित कर दिया. परिजन शव लेकर सिग्मा हॉस्पिटल पहुंचे और शव को बाहर रखकर हंगामा करने लगे. परिजनों के अनुसार, सिग्मा हॉस्पिटल के डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की जान गई है. परिजन मुकदमा दर्ज कराने और हॉस्पिटल के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग पर अड़े हैं. इस संबंध में इंस्पेक्टर मोहनलालगंज कुलदीप दुबे का कहना है कि परिजनों को समझा-बुझाकर तहरीर ले ली गई है तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.