ETV Bharat / state

लखनऊ में आलमनगर सेटेलाइट रेलवे स्टेशन पर आज से मिलेगी यात्रियों को सुविधाएं - Defense Minister Rajnath Singh

लखनऊ में आलमनगर सेटेलाइट रेलवे स्टेशन (Alamnagar satellite railway station in Lucknow) पर यात्री सुविधाओं का शुभारंभ आज (17 जुलाई) से होने जा रहा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) सोमवार को विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 17, 2023, 11:04 AM IST

लखनऊ: सावन का सोमवार लखनऊ वालों के लिए खास सौगात लेकर आ रहा है. इस दिन लखनऊ में आलमनगर सेटेलाइट रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं (Alamnagar satellite railway station in Lucknow) का शुभारंभ होने जा रहा है. देश के रक्षा मंत्री व लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) सोमवार को विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. रक्षा मंत्री आलमनगर रेलवे स्टेशन पर 50 करोड़ से आम यात्रियों के लिए आवश्यक यात्री सुविधाएं समर्पित करेंगे.

पिछले कई साल से आलमनगर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जा रहा है. अब जाकर आलमनगर रेलवे स्टेशन पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है. आने वाले दिनों में इस स्टेशन पर कई ट्रेनों का ठहराव कराया जाएगा. चारबाग तक ट्रेनों को भेजा ही नहीं जाएगा. आलमनगर से ही कई ट्रेनों की वापसी हो जाएगी. इससे यात्रियों के समय की बचत होगी साथ ही चारबाग रेलवे स्टेशन का भार काफी कम हो जाएगा.

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि आलमनगर स्टेशन पर अब दो नए प्लेटफार्म के साथ पांच प्लेटफार्म हो गए हैं. यात्री सुविधाएं बढ़ाई गई है. आने वाले दिनों में ट्रेनों के ठहराव और नई ट्रेनों के संचालन की भी तैयारी है जिससे चारबाग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन और यात्री की भीड़ का दबाव कम हो सके. उन्होंने बताया कि 50 करोड़ रुपये सेटेलाइट स्टेशन बनाने में खर्च किये गये हैं. यहां दो नए प्लेटफार्म, नया वेटिंग एरिया बनाने में 32 करोड़ खर्च हुआ है. स्टेशन पर दो नए फुट ओवरब्रिज बनाने में आठ करोड़ खर्च हुए हैं. स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग पर 10 करोड़ रुपये खर्च किया गया है.

इन कामों से यात्रियों को सुविधा होगी:

  • राजाजीपुरम की ओर जाने वाली एप्रोच रोड को चौड़ा किया गया.
  • वाहनों के अतिरिक्त पार्किंग के साथ नया सर्कुलेटिंग एरिया बनाया गया.
  • अतिरिक्त टिकट काउंटर, खानपान, शौचालय व पानी की सुविधा दी गई है.


फिर उठेगी स्टेशन का नाम बदलने की मांग: लखनऊ के मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर भारतीय रेलवे के साथ ही सरकार को भी पत्र लिख चुके हैं कि आलमनगर रेलवे स्टेशन का नाम बदला जाए. इसके साथ ही एक समाजिक संस्था भी आलमनगर स्टेशन का नाम बदलने की मांग लगातार रेलवे के साथ ही रक्षा मंत्री व लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह से कर रही है. अब कल जब रक्षा मंत्री आलमनगर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे तो एक बार फिर संस्था के प्रतिनिधि आलमनगर रेलवे स्टेशन का नाम श्री बुद्धेश्वर धाम रेलवे स्टेशन करने की मांग रखेंगे.

ये भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड को भाई बताकर घर ले आयी पत्नी, रंगेहाथ पकड़े जाने पर पति को पीटा फिर...

लखनऊ: सावन का सोमवार लखनऊ वालों के लिए खास सौगात लेकर आ रहा है. इस दिन लखनऊ में आलमनगर सेटेलाइट रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं (Alamnagar satellite railway station in Lucknow) का शुभारंभ होने जा रहा है. देश के रक्षा मंत्री व लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) सोमवार को विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. रक्षा मंत्री आलमनगर रेलवे स्टेशन पर 50 करोड़ से आम यात्रियों के लिए आवश्यक यात्री सुविधाएं समर्पित करेंगे.

पिछले कई साल से आलमनगर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जा रहा है. अब जाकर आलमनगर रेलवे स्टेशन पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है. आने वाले दिनों में इस स्टेशन पर कई ट्रेनों का ठहराव कराया जाएगा. चारबाग तक ट्रेनों को भेजा ही नहीं जाएगा. आलमनगर से ही कई ट्रेनों की वापसी हो जाएगी. इससे यात्रियों के समय की बचत होगी साथ ही चारबाग रेलवे स्टेशन का भार काफी कम हो जाएगा.

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि आलमनगर स्टेशन पर अब दो नए प्लेटफार्म के साथ पांच प्लेटफार्म हो गए हैं. यात्री सुविधाएं बढ़ाई गई है. आने वाले दिनों में ट्रेनों के ठहराव और नई ट्रेनों के संचालन की भी तैयारी है जिससे चारबाग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन और यात्री की भीड़ का दबाव कम हो सके. उन्होंने बताया कि 50 करोड़ रुपये सेटेलाइट स्टेशन बनाने में खर्च किये गये हैं. यहां दो नए प्लेटफार्म, नया वेटिंग एरिया बनाने में 32 करोड़ खर्च हुआ है. स्टेशन पर दो नए फुट ओवरब्रिज बनाने में आठ करोड़ खर्च हुए हैं. स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग पर 10 करोड़ रुपये खर्च किया गया है.

इन कामों से यात्रियों को सुविधा होगी:

  • राजाजीपुरम की ओर जाने वाली एप्रोच रोड को चौड़ा किया गया.
  • वाहनों के अतिरिक्त पार्किंग के साथ नया सर्कुलेटिंग एरिया बनाया गया.
  • अतिरिक्त टिकट काउंटर, खानपान, शौचालय व पानी की सुविधा दी गई है.


फिर उठेगी स्टेशन का नाम बदलने की मांग: लखनऊ के मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर भारतीय रेलवे के साथ ही सरकार को भी पत्र लिख चुके हैं कि आलमनगर रेलवे स्टेशन का नाम बदला जाए. इसके साथ ही एक समाजिक संस्था भी आलमनगर स्टेशन का नाम बदलने की मांग लगातार रेलवे के साथ ही रक्षा मंत्री व लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह से कर रही है. अब कल जब रक्षा मंत्री आलमनगर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे तो एक बार फिर संस्था के प्रतिनिधि आलमनगर रेलवे स्टेशन का नाम श्री बुद्धेश्वर धाम रेलवे स्टेशन करने की मांग रखेंगे.

ये भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड को भाई बताकर घर ले आयी पत्नी, रंगेहाथ पकड़े जाने पर पति को पीटा फिर...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.