लखनऊ: एक तरफ प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी, ऊपर से रेलवे द्वारा यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं में लगातार दिक्कतें सामने आ रही है. भीषण गर्मी में ट्रेनों की एसी बोगियों में कूलिंग न होने से यात्री भीषण गर्मी में यात्रा करने को मजबूर हो रहे हैं. आलम यह है कि शिकायत के बावजूद भी यात्रियों की सुनवाई नहीं हो रही है और महंगे टिकट के लेने वाले यात्री खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. यात्री जीवन ज्योति ने वाराणसी से देहरादून की ओर जाने वाली जनता एक्सप्रेस की थर्ड एसी में दो घंटे तक एसी बंद रहने की शिकायत की.
ऐसे ही आनंद विहार जा रही ट्रेन के थर्ड एसी बी-4 की 70 नंबर सीट के यात्री रजत कुमार कांस्यकार ने एसी फेल होने की शिकायत की. सफर पूरा होने के बाद भी उनकी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका. ऐसे ही बरेली से लखनऊ ट्रेन के स्लीपर बोगी में पंखे खराब होने, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के जनरल कोच में स्विच खराब होने की शिकायत आई. भीषण गर्मी में यात्रियों की शिकायतों की भरमार है. जिसे दूर करने में रेलवे के मदद एप में काम करना बंद कर दिया है. इससे ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई है.
ब्रेक डाउन होने से 10 जून तक पिपरसंड पर नहीं रुकेगी 5 गाड़ियां: नई डाउन लूप लाइन के नवनिर्माण कार्य की वजह से 10 जून तक पिपरसंड रेलवे स्टेशन पर मेमू और झांसी इंटरसिटी समेत पांच गाड़ियां नहीं रुकेंगी. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि निर्माण कार्य की वजह से 04296 कानपुर सेंट्रल - उतरेटिया मेमू, 01823 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-लखनऊ एक्सप्रेस, 04298 कानपुर सेन्ट्रल-लखनऊ मेमू, 04214 कानपुर सेंट्रल-लखनऊ मेमू, 05380 कासगंज-लखनऊ जं. मेमू ट्रेन का स्टॉपेज अस्थाई तौर पर खत्म कर दिया गया है. 10 जून के बाद सभी व्यवस्थाएं सामान्य हो जाएंगी.