ETV Bharat / state

ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करना पड़ा यात्रियों को भारी, रेलवे ने वसूला 70 करोड़ का जुर्माना

टिकट चेकिंग अभियान के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से लखनऊ मंडल में ही ₹70 करोड़ से ज्यादा की वसूली की गई है.

रेलवे ने वसूला 70 करोड का जुर्माना
रेलवे ने वसूला 70 करोड का जुर्माना
author img

By

Published : May 24, 2023, 10:42 PM IST

लखनऊ: ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर रेलवे प्रशासन ने शिकंजा कसा है. जिससे रेलवे को काफी फायदा हुआ. टिकट चेकिंग अभियान के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से लखनऊ मंडल में ही ₹70 करोड़ से ज्यादा की वसूली की गई है. पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय की तरफ से वित्तीय वर्ष 2022-23 में टिकट चेकिंग आय का 68 करोड़ रुपए का टारगेट दिया गया था. लखनऊ मण्डल ने अभियान के दौरान 70 करोड़ तीन लाख की आय अर्जित की.

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में पूर्वाेत्तर रेलवे के तीनों मण्डलों लखनऊ, वाराणसी और इज्जतनगर में बिना टिकट चेकिंग अभियान के दौरान कुल आय लगभग 130 करोड़ रुपए अर्जित की गई. इस रिकॉर्ड टिकट चेकिंग आय के लिए पूर्वाेत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक चन्दवीर रमण ने संयुक्त रूप से तीनों मण्डलों को 50 हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान किया. पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने पचास लाख से लेकर दो करोड़ तक की बेटिकट जांच आय देने वाले 39 टिकट चेकिंग स्टाफ को सम्मानित किया.

इस मौके पर मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अनुज कुमार सिंह, सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक प्रथम सुरेश कुमार संखवार, मुख्य चल टिकट निरीक्षक, रितेश विशाल, महेश प्रताप, केके कौशिक, अफजाल अहमद, एसपी सिंह, बीडी भट्ट, बृजेश कुमार सिंह, अजय कुमार मिश्रा, लालजी चौहान और दो टिकट चेकिंग स्टाफ,दो करोड़ से ऊपर आय देने वाले व एक करोड़ रुपये से अधिक आय देने वाली महिला टीटीई पूजा उपस्थित थे.

लखनऊ: ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर रेलवे प्रशासन ने शिकंजा कसा है. जिससे रेलवे को काफी फायदा हुआ. टिकट चेकिंग अभियान के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से लखनऊ मंडल में ही ₹70 करोड़ से ज्यादा की वसूली की गई है. पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय की तरफ से वित्तीय वर्ष 2022-23 में टिकट चेकिंग आय का 68 करोड़ रुपए का टारगेट दिया गया था. लखनऊ मण्डल ने अभियान के दौरान 70 करोड़ तीन लाख की आय अर्जित की.

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में पूर्वाेत्तर रेलवे के तीनों मण्डलों लखनऊ, वाराणसी और इज्जतनगर में बिना टिकट चेकिंग अभियान के दौरान कुल आय लगभग 130 करोड़ रुपए अर्जित की गई. इस रिकॉर्ड टिकट चेकिंग आय के लिए पूर्वाेत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक चन्दवीर रमण ने संयुक्त रूप से तीनों मण्डलों को 50 हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान किया. पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने पचास लाख से लेकर दो करोड़ तक की बेटिकट जांच आय देने वाले 39 टिकट चेकिंग स्टाफ को सम्मानित किया.

इस मौके पर मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अनुज कुमार सिंह, सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक प्रथम सुरेश कुमार संखवार, मुख्य चल टिकट निरीक्षक, रितेश विशाल, महेश प्रताप, केके कौशिक, अफजाल अहमद, एसपी सिंह, बीडी भट्ट, बृजेश कुमार सिंह, अजय कुमार मिश्रा, लालजी चौहान और दो टिकट चेकिंग स्टाफ,दो करोड़ से ऊपर आय देने वाले व एक करोड़ रुपये से अधिक आय देने वाली महिला टीटीई पूजा उपस्थित थे.

यह भी पढे़ं: प्रयागराज स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनें न लेट होंगी और न धीमी चलेंगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.