लखनऊ : नई दिल्ली से लखनऊ आ रही शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में यात्रियों को गंदगी के बीच सफर करना पड़ रहा है. गंदगी ने लखनऊ रेलवे की ट्रेनों की स्वच्छता की पोल खोल कर रख दी है. शताब्दी एक्सप्रेस में गंदगी के चलते एक यात्री ने शिकायत दर्ज कराई है.
बिना टैंक सफाई के रवाना की गई ट्रेन
जानकारी के अनुसार, शताब्दी एक्सप्रेस का प्राइमरी मेंटेनेंस नई दिल्ली में होता है. नई दिल्ली में ही ट्रेन के एसी प्लांट की जांच के साथ शौचालय की सफाई भी की जाती है. वहीं पर टैंक को खाली भी किया जाता है. लेकिन बुधवार को नई दिल्ली में टैंक की सफाई न करके लखनऊ के लिए रवाना कर दिया गया. शौचालय पूरी तरह से चोक हो गया तो गंदगी फैल गई. इसके बाद सफर कर रहे यात्री महेंद्र प्रताप सिंह ने इसकी शिकायत दर्ज कराई.
शिकायत के बाद भी नहीं हुई सुनवाई
शिकायतकर्ता यात्री महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वो C11 बोगी में यात्री शौचालय का उपयोग नहीं कर पा रहे थे. ट्रेन जब लखनऊ पहुंची तो यहां भी बिना टैंक खाली किए ही नई दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया. वहीं डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम स्पेशल एक्सप्रेस की एसी थर्ड बोगी B5 में तो पानी खत्म हो गया था. सीट नंबर 17 पर यात्रा कर रहे वाईके सिंह ने दोनों उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम से इसकी शिकायत भी की, लेकिन किसी बात का समाधान नहीं हुआ.
न व्हीलचेयर मिली, न ही इलेक्ट्रिक कार
लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस में यात्री सिद्ध सिंह ने बीच रास्ते ही ट्रेन की सफाई न होने की शिकायत की. सिद्ध सिंह अपनी 70 साल की मां को लेकर चारबाग आए थे. इस दौरान स्टेशन पर बुजुर्गों को मिलने वाली सुविधा भी नहीं दी गई. प्लेटफॉर्म नंबर चार पर जाने के लिए न ही व्हीलचेयर उपलब्ध कराया गया और न ही इलेक्ट्रिक कार दी गई. राजधानी लखनऊ रेलवे स्टेशन पर इस तरह की लापरवाही कहीं ना कहीं रेलवे की कार्यप्रणाली की पोल खोल रही है.