लखनऊ: विधानसभा का शीतकालीन सत्र दिसंबर से शुरू हो रहा है. सत्र आरंभ होने से पहले सोमवार को विधानसभा में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. बैठक में विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, कांग्रेस की नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा, बसपा नेता लालजी वर्मा समेत अन्य दलों के नेता मौजूद रहे.
विधानसभा में सर्वदलीय बैठक
- शीतकालीन सत्र दिसंबर से शुरू होने पर सोमवार को विधानसभा में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई.
- बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने सभी दलों से सुचारू रूप से सदन चलाने की अपेक्षा की है.
- मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने विपक्षी दलों से सदन चलाने में सहयोग की अपील की.
- विधानसभा में सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल नहीं हुए.
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झारखंड विधानसभा चुनाव में चुनावी सभा करने के लिए गए हुए हैं.
- झारखंड में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तीन सभाएं हुई.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: सेव द चिल्ड्रेन संस्था ने शुरू की 'हैशटैग लाइट अप हर लाइफ कैंपेन'