लखनऊ: उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग रेलवे स्टेशन पर वाहनों की पार्किंग के लिए अलग-अलग स्थान अलॉट है. दोपहिया से लेकर चार पहिया वाहनों तक के लिए पार्किंग की व्यवस्था निजी हाथों में थी. इसके लिए टेंडर किए गए थे. जिन ठेकेदारों को इसके टेंडर मिले थे उनकी मियाद खत्म होने के बाद अब रेलवे प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है.
रेलकर्मी हो रहे परेशान
चारबाग रेलवे स्टेशन पर अब निजी ठेकेदारों के बजाय पार्किंग की व्यवस्था रेलवे ने स्वयं संभाल ली है. अब पार्किंग में रेल कर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है. वाहनों की पार्किग के लिए यात्रियों से पहले से तय शुल्क ही लिया जा रहा है. रेलकर्मियों की ड्यूटी पार्किंग में इसलिए लगाई जा रही है, जिससे यात्रियों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े. हालांकि पार्किंग में ड्यूटी लगाए जाने से रेलकर्मियों में आक्रोश है.
इन्हीं के भरोसे पार्किंग की देखरेख
जब पार्किंग का ठेका निजी ठेकेदारों के हाथों में था तो रेलकर्मियों की ड्यूटी यहां पर नहीं लगाई जाती थी, बल्कि उन्हें अन्य कामों में लगाया जा रहा था. अब जब ठेका बचा ही नहीं है तो यहां पर तय कीमत पर पार्किंग में गाड़ियों की देखरेख की जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन ने रेलकर्मियों को ही सौंप दी है.