ETV Bharat / state

अमूल के बाद अब पराग दूध के दामों में भी हुई बढ़ोतरी - पराग दूध के दाम बढ़े

पराग दूध के दामों में अब बढ़ोतरी की घोषणा की गई है. यह वृद्धि प्रति लीटर पर 2 रुपए की होनी तय हुई है. नई दरें 16 जुलाई की शाम से लागू होंगी.

पराग दूध के दामों में भी हुई बढ़ोतरी
पराग दूध के दामों में भी हुई बढ़ोतरी
author img

By

Published : Jul 14, 2021, 10:46 PM IST

लखनऊ : अमूल के बाद अब पराग ने भी अपने दूध के दामों में वृद्धि करने का फैसला किया है. दरअसल, कोरोना का कहर झेल रहे लोगों पर अब महंगाई की मार पढ़ रही है. बीते दिनों खाद्य तेल, सब्जी, पेट्रोल के साथ-साथ अन्य चीजों के दामों में बढ़ोतरी हो गई है. वहीं बीते दिनों अमूल दूध के दाम में ₹2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी. अब 16 जुलाई की शाम से पराग दूध के दामों में भी बढ़ोतरी होने जा रही है. पराग दूध के दाम में ₹2 प्रति लीटर की वृद्धि की जाएगी.

पराग के अधिकारी डीपी सिंह के मुताबिक दूध के दामों में ₹2 प्रति लीटर की दर से वृद्धि की गई है. यह दरें 16 जुलाई की शाम से लागू होंगी. उन्होंने बताया कि पराग गोल्ड (1 लीटर पैक) ₹57, पराग गोल्ड (आधा लीटर पैक) ₹29, पराग टोंड (1 लीटर पैक) ₹47, पराग टोंड (आधा लीटर पैक) ₹24 मूल्य तय किया गया है. बताते चलें बीते दिनों सभी राज्यों में अमूल दूध के दाम में बढ़ोतरी की गई थी. सभी मिल्क प्रोडक्ट अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति, अमूल ताजा, अमूल टी स्पेशल, अमूल स्लिम एंड ट्रिम के दामों में ₹2 प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ोतरी की गई थी.

लखनऊ : अमूल के बाद अब पराग ने भी अपने दूध के दामों में वृद्धि करने का फैसला किया है. दरअसल, कोरोना का कहर झेल रहे लोगों पर अब महंगाई की मार पढ़ रही है. बीते दिनों खाद्य तेल, सब्जी, पेट्रोल के साथ-साथ अन्य चीजों के दामों में बढ़ोतरी हो गई है. वहीं बीते दिनों अमूल दूध के दाम में ₹2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी. अब 16 जुलाई की शाम से पराग दूध के दामों में भी बढ़ोतरी होने जा रही है. पराग दूध के दाम में ₹2 प्रति लीटर की वृद्धि की जाएगी.

पराग के अधिकारी डीपी सिंह के मुताबिक दूध के दामों में ₹2 प्रति लीटर की दर से वृद्धि की गई है. यह दरें 16 जुलाई की शाम से लागू होंगी. उन्होंने बताया कि पराग गोल्ड (1 लीटर पैक) ₹57, पराग गोल्ड (आधा लीटर पैक) ₹29, पराग टोंड (1 लीटर पैक) ₹47, पराग टोंड (आधा लीटर पैक) ₹24 मूल्य तय किया गया है. बताते चलें बीते दिनों सभी राज्यों में अमूल दूध के दाम में बढ़ोतरी की गई थी. सभी मिल्क प्रोडक्ट अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति, अमूल ताजा, अमूल टी स्पेशल, अमूल स्लिम एंड ट्रिम के दामों में ₹2 प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ोतरी की गई थी.

इसे भी पढे़ं-दो महिला सहित 6 को उम्रकैद, पश्चिम बंगाल से अगवा कर नाबालिग बहनों के साथ 13 दिनों तक किया था रेप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.