लखनऊ: राजधानी में खेली जा रही चौथी रामचंद्र शर्मा स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में पैंथर क्रिकेट अकादमी ने भारत क्लब को चार विकेट से हराया. आरबीटी स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में टीम की जीत में मैन ऑफ द मैच समर्थ दीक्षित ने नाबाद 90 रन की पारी खेली. आरबीटी स्टेडियम पर पैंथर क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया.
भारत क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 192 रन का स्कोर बनाया. सलामी बल्लेबाज अभिजीत सोनकर (2) के नौ रन के कुल स्कोर पर आउट होने के बाद आदिल सिद्दीकी (12) भी पांचवें ओवर में आउट हो गए. इसके बाद हिमांशु पाण्डेय ने 21 रन, ऋषभ पाल ने 25 और आकाश रावत ने 19 रन की पारी खेली.
चौथी रामचंद्र शर्मा स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता
इसके बाद निचले क्रम में विकास प्रधान ने 31 गेंदों पर 5 चौके व 3 छक्के से नाबाद 45 रन जोड़े. पैंथर अकादमी की ओर से अंकित यादव ने 6 ओवर में 40 रन और सुमित गुप्ता ने 8 ओवर में 2 मेडन के साथ 21 रन देकर दो-दो विकेट झटके. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पैंथर अकादमी ने 33 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाकर जीत दर्ज की.
भारत क्लब को चार विकेट से दी मात
हालांकि टीम 17 रन पर दो विकेट गंवाकर मुश्किल में थी, लेकिन समर्थ दीक्षित ने एक छोर पर जमकर बल्लेबाजी की. समर्थ ने 99 गेंदों की अपनी पारी में 12 चौके से नाबाद 90 रन जोड़े. वहीं विकास सिन्हा ने 47 गेंदों पर 7 चौके से 42 रन की पारी खेली. इसके साथ ही ऋषभ शर्मा ने 19 रन और सैयद उमर वारिस ने 14 रन का योगदान देते हुए टीम को जीत दिलाई. भारत क्लब की ओर से आलोक गोंड ने 7 ओवर में 59 रन और गौरव तिवारी ने 8 ओवर में 34 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए.