ETV Bharat / state

लखनऊ : स्वाइन फ्लू के बढ़ते मरीजों से स्वास्थ्य विभाग हलकान, पहुंचा 250 का आंकड़ा - kgmu

लखनऊ में स्वाइन फ्लू के बढ़ते आंकड़ों से स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अस्पताल कर्मियों में भी खौफ का माहौल है. इसके पीछे कारण है इस बीमारी से रोकथाम के समुचित उपाय का न होना.

swine flu
author img

By

Published : Mar 1, 2019, 9:15 AM IST

लखनऊ :राजधानी में स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों के बाद भी स्वाइन फ्लू के मरीजों में कमी नहीं आ पा रही है. राजधानी लखनऊ में ही स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है. ताजे आंकड़ों के अनुसार स्वाइन फ्लू के कुल मरीजों की संख्या फिलहाल 250 का आंकड़ा पार कर चुका है. यह आंकड़ा स्वास्थ्य विभागके साथ-साथ प्रदेश सरकार के कार्यशैली पर भी सवाल खड़े करती है.

जानकारी देते सीएमओ और संवाददाता.

वहीं स्वास्थ्य विभाग के जन जागरूकता के तहत तमाम कार्यक्रम जिनमें प्राथमिक विद्यालय से लेकर के शहर के मोहल्ला व मॉलमें भी जागरूकता के कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं . वाबजूद इसके स्वास्थ्य विभाग की यह सभी कार्यक्रम से लोग कितना जागरूक हो पा रहे हैं या स्वास्थ्य विभाग के सभी प्रयास कितने सफल हो पा रहे हैं. इसका अंदाजा आप स्वाइन फ्लू के बढ़ते मरीजों की संख्या से पता करसकते हैं.

हालात ऐसे हो चले हैं किस्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों के अंतर्गत अस्पतालों में कर्मचारियों व चिकित्सकों को भी मास्क लगाने के लिए बोला गया है लेकिन अभी तक स्टाफ को ही स्वास्थ्य विभाग मास्क तक उपलब्ध नहीं करा पाया है. राजधानी सहित आसपास के इलाकों में स्वाइन फ्लू के मरीजों के मिलने का सिलसिला बना हुआ है.कर्मचारियों ने बताया कि स्वाइन फ्लू के संभावित मरीज के आने पर उन्हें खुद के संक्रमित होने का डर बना रहता है.कई स्टाफ नर्स तो डर की वजह से साधारण वाले दो-दो मास्क लगा लेते हैं.

undefined

लखनऊ :राजधानी में स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों के बाद भी स्वाइन फ्लू के मरीजों में कमी नहीं आ पा रही है. राजधानी लखनऊ में ही स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है. ताजे आंकड़ों के अनुसार स्वाइन फ्लू के कुल मरीजों की संख्या फिलहाल 250 का आंकड़ा पार कर चुका है. यह आंकड़ा स्वास्थ्य विभागके साथ-साथ प्रदेश सरकार के कार्यशैली पर भी सवाल खड़े करती है.

जानकारी देते सीएमओ और संवाददाता.

वहीं स्वास्थ्य विभाग के जन जागरूकता के तहत तमाम कार्यक्रम जिनमें प्राथमिक विद्यालय से लेकर के शहर के मोहल्ला व मॉलमें भी जागरूकता के कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं . वाबजूद इसके स्वास्थ्य विभाग की यह सभी कार्यक्रम से लोग कितना जागरूक हो पा रहे हैं या स्वास्थ्य विभाग के सभी प्रयास कितने सफल हो पा रहे हैं. इसका अंदाजा आप स्वाइन फ्लू के बढ़ते मरीजों की संख्या से पता करसकते हैं.

हालात ऐसे हो चले हैं किस्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों के अंतर्गत अस्पतालों में कर्मचारियों व चिकित्सकों को भी मास्क लगाने के लिए बोला गया है लेकिन अभी तक स्टाफ को ही स्वास्थ्य विभाग मास्क तक उपलब्ध नहीं करा पाया है. राजधानी सहित आसपास के इलाकों में स्वाइन फ्लू के मरीजों के मिलने का सिलसिला बना हुआ है.कर्मचारियों ने बताया कि स्वाइन फ्लू के संभावित मरीज के आने पर उन्हें खुद के संक्रमित होने का डर बना रहता है.कई स्टाफ नर्स तो डर की वजह से साधारण वाले दो-दो मास्क लगा लेते हैं.

undefined
बाइट-डॉ. नरेंद्र अग्रवाल,सीएमओ, लखनऊ


On Thu, 28 Feb, 2019, 4:11 PM Shubham Pandey, <shubham.pandey@etvbharat.com> wrote:
नोट- मोबाइल ना होने की वजह से खबर मिल द्वारा भेजी जा रही है

250 के करीब पहुंचा स्वाइन फ्लू के मरीजों का आंकड़ा

एंकर- राजधानी लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयास कितना जमीन पर आ रहे हैं यह पिछले दिनों अभी तक स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी से अंदाजा लगाया जा सकता है ।राजधानी लखनऊ में स्वाइन फ्लू से अभी तक लगभग ढाई सौ का आंकड़ा पार करने वाला है ।जो कि स्वास्थ्य विभाग की तमाम कोशिशों पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है।

वी.ओ- लखनऊ में स्वाइन फ्लू की बढ़ती संख्या अब चिंता का विषय बनती जा रही है ।दरअसल स्वाइन फ्लू से संक्रमित मरीजों की संख्या लगभग ढाई सौ निकल चुकी है। संख्या में स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गई हैं। स्वास्थ्य विभाग के जन जागरूकता के तहत तमाम कार्यक्रम जिनमें प्राथमिक विद्यालय से लेकर के शहर के मोहल्ला व मॉल आदी में भी जागरूकता के कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ।लेकिन स्वास्थ्य विभाग की यह सभी कार्यक्रम से लोग कितना जागरूक हो पा रहे हैं या स्वास्थ्य विभाग के सभी प्रयास कितने सफल हो पा रहे हैं। आप स्वाइन फ्लू के बढ़ते मरीजों की संख्या से अंदाजा लगा सकते हैं कि स्वास्थ्य विभाग की कोशिशें कामयाब हो पा रही है। हालात ऐसे हो चले इस स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों के अंतर्गत अस्पतालों में कर्मचारियों व चिकित्सकों को भी मास्क लगाने के लिए बोला गया है लेकिन अभी तक स्टाफ को ही स्वास्थ्य विभाग मास्क तक उपलब्ध नहीं करा पाया है।राजधानी सहित आसपास के इलाकों में स्वाइन फ्लू के मरीजों के मिलने का सिलसिला बना हुआ है। जनवरी से अब तक 250 के ऊपर  स्वाइन फ्लू के मरीज मिल चुके हैं। केजीएमयू ट्रामा सेंटर के कैजुअल्टी वार्ड में लगे स्वास्थ्यकर्मियों के लिए स्वाइन फ्लू मास्क का इंतजाम नहीं हो सका है। कर्मचारियों ने बताया कि स्वाइन फ्लू के संभावित मरीज के आने पर उन्हें खुद के संक्रमित होने का डर बना रहता है। कई स्टाफ नर्स तो डर की वजह से साधारण वाले दो-दो मास्क लगा लेते हैं। वार्ड में जाने के बाद वहां के कर्मचारी भी डरे सहमे रहते हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अभी तक सभी योजनाएं उनके अस्पतालों में नहीं उपलब्ध हो पाई जिससे स्वास्थ विभाग के तमाम कोशिशें लफ्फाजी साबित हो रही है।

बाइट-डॉ. नरेंद्र अग्रवाल, सीएमओ, लखनऊ





एन्ड पीटीसी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.