लखनऊ :राजधानी में स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों के बाद भी स्वाइन फ्लू के मरीजों में कमी नहीं आ पा रही है. राजधानी लखनऊ में ही स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है. ताजे आंकड़ों के अनुसार स्वाइन फ्लू के कुल मरीजों की संख्या फिलहाल 250 का आंकड़ा पार कर चुका है. यह आंकड़ा स्वास्थ्य विभागके साथ-साथ प्रदेश सरकार के कार्यशैली पर भी सवाल खड़े करती है.
वहीं स्वास्थ्य विभाग के जन जागरूकता के तहत तमाम कार्यक्रम जिनमें प्राथमिक विद्यालय से लेकर के शहर के मोहल्ला व मॉलमें भी जागरूकता के कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं . वाबजूद इसके स्वास्थ्य विभाग की यह सभी कार्यक्रम से लोग कितना जागरूक हो पा रहे हैं या स्वास्थ्य विभाग के सभी प्रयास कितने सफल हो पा रहे हैं. इसका अंदाजा आप स्वाइन फ्लू के बढ़ते मरीजों की संख्या से पता करसकते हैं.
हालात ऐसे हो चले हैं किस्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों के अंतर्गत अस्पतालों में कर्मचारियों व चिकित्सकों को भी मास्क लगाने के लिए बोला गया है लेकिन अभी तक स्टाफ को ही स्वास्थ्य विभाग मास्क तक उपलब्ध नहीं करा पाया है. राजधानी सहित आसपास के इलाकों में स्वाइन फ्लू के मरीजों के मिलने का सिलसिला बना हुआ है.कर्मचारियों ने बताया कि स्वाइन फ्लू के संभावित मरीज के आने पर उन्हें खुद के संक्रमित होने का डर बना रहता है.कई स्टाफ नर्स तो डर की वजह से साधारण वाले दो-दो मास्क लगा लेते हैं.