ETV Bharat / state

लखनऊ: प्रदेश के विभिन्न जिलों में शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और अन्य पार्टियों के नेता व नागरिकों ने आक्रोश व्यक्त किया. लोगों ने भारत-चीन बॉर्डर पर शहीद हुए भारतीय सैनिकों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की.

author img

By

Published : Jun 18, 2020, 1:16 AM IST

Updated : Jul 18, 2020, 4:26 PM IST

सपाइयों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी
सपाइयों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी

लखनऊ: भारत-चीन पर हुए हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए. इसके बाद देशभर में भारी आक्रोश व्याप्त है. इसको लेकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बुधवार को सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं समेत जनपद वासियों ने शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. सभी ने चाइनीज सामानों का बहिष्कार करते हुए चीन का पुतला भी फूंका.

शाहजहांपुर जिले में बुधवार को भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए सपा कार्यकर्ता शहीद स्तंभ के नीचे एकत्रित हुए. सपाइयों ने मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने कहा कि भारतीय जवानों की शहादत का इतिहास रहा है. कभी भी हमारे जवान सीमा पर पीछे नहीं हटे और हमेशा सीने पर गोली खाकर देश का मान रखा. चीन बॉर्डर पर भारतीय जवानों ने बहादुरी से मुकाबला करते हुए चीनी सैनिकों को ढेर किया और अपनी शहादत दी. देश को उन पर गर्व है.

सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि पूर्व रक्षा मंत्री और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में कहा था कि चीन की नियत अच्छी नहीं, वह कभी भी धोखा दे सकता है. आज उनकी बात सच साबित हुई है. सपाइयों का कहना है कि शहीदों के परिवार वालों को सरकारी नौकरी दी जाए. उनके बच्चों की शिक्षा और देखभाल के लिए उचित व्यवस्था की जाए.

मथुरा में में दिखा लोगों में आक्रोश
मथुरा में चीन द्वारा किए गए हमले में भारतीय सैनिकों के शहीद होने से देशभर में भारी आक्रोश है. इसी श्रृंखला में बुधवार को धर्म की नगरी वृंदावन में चैतन्य विहार स्थित सनातन संस्कार धाम में वृंदावन विकास फाउंडेशन के बैनर तले ब्रज वासियों ने शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही चाइनीज सामानों का बहिष्कार किया गया. लोगों का कहना है कि अब चीनी सामान का प्रयोग नहीं करेंगे और लोगों को भी इसके लिए जागरूक करेंगे. इसके साथ ही सरकार से मांग की कि इस हमले के लिए चीन की सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए.

मेरठ में चीन का फूंका गया पुतला
मेरठ में जिले के सूरजकुंड बाजार में व्यापारी शहीद हुए 20 जवानों की शहादत पर गमगीन हैं. बुधवार को व्यापारियों ने शहीदों की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. व्यापारियों ने कहा कि बॉर्डर पर सेना चाइना को मुंहतोड़ जवाब दे. भारत की जनता भी सैनिकों के कंधे से कंधा मिलाकर साथ है. हम चाइनीज सामानों का बायकॉट करेंगे और चाइना की आर्थिक कमर तोड़ने में मदद करेंगे. वहीं जिले में आदर्श सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने हापुड़ अड्डे चौराहे पर चीन का फूंका पुतला और चाइनीज सामान का बहिष्कार किया.

मेरठ में लोगों ने चीन का पुतला फूंका.

इटावा में लोगों ने दी श्रद्धांजलि
इटावा में जिले में बुधवार शाम को शहीद स्मारक नुमाइश ग्राउंड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. इसी के साथ 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. जिला कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार से सैनिकों के खिलाफ हुए इस हमले के बाद कठोर कदम उठाने की मांग की. पार्टी ने शहीदों के परिवार के साथ हर तरह से उनका साथ देने और इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ा रहने की बात कही.

ये भी पढ़ें- कोविड-19 के इलाज में क्लिनिकल ट्रायल के लिए CSIR-CDRI को मिली मंजूरी

लखनऊ: भारत-चीन पर हुए हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए. इसके बाद देशभर में भारी आक्रोश व्याप्त है. इसको लेकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बुधवार को सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं समेत जनपद वासियों ने शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. सभी ने चाइनीज सामानों का बहिष्कार करते हुए चीन का पुतला भी फूंका.

शाहजहांपुर जिले में बुधवार को भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए सपा कार्यकर्ता शहीद स्तंभ के नीचे एकत्रित हुए. सपाइयों ने मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने कहा कि भारतीय जवानों की शहादत का इतिहास रहा है. कभी भी हमारे जवान सीमा पर पीछे नहीं हटे और हमेशा सीने पर गोली खाकर देश का मान रखा. चीन बॉर्डर पर भारतीय जवानों ने बहादुरी से मुकाबला करते हुए चीनी सैनिकों को ढेर किया और अपनी शहादत दी. देश को उन पर गर्व है.

सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि पूर्व रक्षा मंत्री और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में कहा था कि चीन की नियत अच्छी नहीं, वह कभी भी धोखा दे सकता है. आज उनकी बात सच साबित हुई है. सपाइयों का कहना है कि शहीदों के परिवार वालों को सरकारी नौकरी दी जाए. उनके बच्चों की शिक्षा और देखभाल के लिए उचित व्यवस्था की जाए.

मथुरा में में दिखा लोगों में आक्रोश
मथुरा में चीन द्वारा किए गए हमले में भारतीय सैनिकों के शहीद होने से देशभर में भारी आक्रोश है. इसी श्रृंखला में बुधवार को धर्म की नगरी वृंदावन में चैतन्य विहार स्थित सनातन संस्कार धाम में वृंदावन विकास फाउंडेशन के बैनर तले ब्रज वासियों ने शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही चाइनीज सामानों का बहिष्कार किया गया. लोगों का कहना है कि अब चीनी सामान का प्रयोग नहीं करेंगे और लोगों को भी इसके लिए जागरूक करेंगे. इसके साथ ही सरकार से मांग की कि इस हमले के लिए चीन की सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए.

मेरठ में चीन का फूंका गया पुतला
मेरठ में जिले के सूरजकुंड बाजार में व्यापारी शहीद हुए 20 जवानों की शहादत पर गमगीन हैं. बुधवार को व्यापारियों ने शहीदों की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. व्यापारियों ने कहा कि बॉर्डर पर सेना चाइना को मुंहतोड़ जवाब दे. भारत की जनता भी सैनिकों के कंधे से कंधा मिलाकर साथ है. हम चाइनीज सामानों का बायकॉट करेंगे और चाइना की आर्थिक कमर तोड़ने में मदद करेंगे. वहीं जिले में आदर्श सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने हापुड़ अड्डे चौराहे पर चीन का फूंका पुतला और चाइनीज सामान का बहिष्कार किया.

मेरठ में लोगों ने चीन का पुतला फूंका.

इटावा में लोगों ने दी श्रद्धांजलि
इटावा में जिले में बुधवार शाम को शहीद स्मारक नुमाइश ग्राउंड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. इसी के साथ 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. जिला कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार से सैनिकों के खिलाफ हुए इस हमले के बाद कठोर कदम उठाने की मांग की. पार्टी ने शहीदों के परिवार के साथ हर तरह से उनका साथ देने और इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ा रहने की बात कही.

ये भी पढ़ें- कोविड-19 के इलाज में क्लिनिकल ट्रायल के लिए CSIR-CDRI को मिली मंजूरी

Last Updated : Jul 18, 2020, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.