ETV Bharat / state

लखनऊ: पद्मश्री कलीम उल्लाह खान पहुंचे वोट डालने, सजा बूथ देखकर गदगद हुए - voted

जिले में मलिहाबाद के मॉडल पोलिंग बूथ पर "मैंगो मैन" नाम से मशहूर पद्मश्री कलीम उल्लाह खान वोट डालने पहुंचे. वहां की व्यवस्थाएं देख बहुत खुश हुए और बोले मलिहाबाद के इतिहास में इतना सुंदर पोलिंग बूथ कभी नहीं बना.

पद्मश्री कलीम उल्लाह खान पहुंचे वोट डालने, सजा बूथ देखकर गदगद हुए
author img

By

Published : May 7, 2019, 3:34 AM IST

लखनऊ : लोकसभा मोहनलालगंज की विधानसभा मलिहाबाद की मॉडल पोलिंग बूथ पर "मैंगो मैन" की उपाधि से मशहूर पदम श्री कलीम उल्लाह खान मतदान करने पहुंचे. वहां की व्यवस्थाएं देख कर स्तब्ध रह गए. बूथ पर बच्चों के खेलने के लिए शिशु साला के साथ बूथ पर महिलाओं के हाथों में मेहंदी रचाने की भी व्यवस्था की गई थी. इसके साथ ही जलपान की व्यवस्था भी की गई थी जिसे देखकर वह काफी खुश हुए. वोट डालने के बाद ने कलीम उल्लाह खान ने आयोग द्वारा निशुल्क बीपी और शुगर की जांच करवाई साथ ही आम की चटनी का भी स्वाद चखा.

पद्मश्री कलीम उल्लाह खान पहुंचे वोट डालने, सजा बूथ देखकर गदगद हुए

सजा बूथ देखकर गदगद हुए "मैंगो मैन"

  • मलिहाबाद के इतिहास में इस तरीके का सुंदर पोलिंग बूथ आज तक कभी नहीं सजाया गया.
  • इस कार्य के लिए अधिकारियों में खासतौर पर तहसीलदार मलिहाबाद की काफी सराहना की.
  • मलिहाबाद क्षेत्र के लोगों से हमेशा मतदान में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने की सलाह दी.
  • उन्होंने पूरे क्षेत्र में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की.

"वोट डालने के बाद आप लोग आपस में प्यार से रहें. कहीं पर अगर कोई विवाद है तो उसे सामप्त कर दें. एक आवाज होकर हम सभी आपस में साथ रहें."

- पदम श्री कलीम उल्लाह खान

लखनऊ : लोकसभा मोहनलालगंज की विधानसभा मलिहाबाद की मॉडल पोलिंग बूथ पर "मैंगो मैन" की उपाधि से मशहूर पदम श्री कलीम उल्लाह खान मतदान करने पहुंचे. वहां की व्यवस्थाएं देख कर स्तब्ध रह गए. बूथ पर बच्चों के खेलने के लिए शिशु साला के साथ बूथ पर महिलाओं के हाथों में मेहंदी रचाने की भी व्यवस्था की गई थी. इसके साथ ही जलपान की व्यवस्था भी की गई थी जिसे देखकर वह काफी खुश हुए. वोट डालने के बाद ने कलीम उल्लाह खान ने आयोग द्वारा निशुल्क बीपी और शुगर की जांच करवाई साथ ही आम की चटनी का भी स्वाद चखा.

पद्मश्री कलीम उल्लाह खान पहुंचे वोट डालने, सजा बूथ देखकर गदगद हुए

सजा बूथ देखकर गदगद हुए "मैंगो मैन"

  • मलिहाबाद के इतिहास में इस तरीके का सुंदर पोलिंग बूथ आज तक कभी नहीं सजाया गया.
  • इस कार्य के लिए अधिकारियों में खासतौर पर तहसीलदार मलिहाबाद की काफी सराहना की.
  • मलिहाबाद क्षेत्र के लोगों से हमेशा मतदान में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने की सलाह दी.
  • उन्होंने पूरे क्षेत्र में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की.

"वोट डालने के बाद आप लोग आपस में प्यार से रहें. कहीं पर अगर कोई विवाद है तो उसे सामप्त कर दें. एक आवाज होकर हम सभी आपस में साथ रहें."

- पदम श्री कलीम उल्लाह खान

Intro:लोकसभा मोहनलालगंज की विधानसभा मलिहाबाद के मॉडल पोलिंग बूथ पर मैंगो मैन नाम से मशहूर पद्मश्री कलीम उल्लाह खां वोट डालने पहुंचे वहां की व्यवस्थाएं देख प्रसन्न हुए और बोले मलिहाबाद के इतिहास में इतना सुंदर पोलिंग बूथ कभी नहीं बना।


Body:वीओ,1. मलिहाबाद की मॉडल पोलिंग बूथ पर जब मैंगो मैन की उपाधि से मशहूर पदम श्री कलीम उल्लाह खान ऊंट करने पहुंचे वहां की व्यवस्थाएं देख वह स्तब्ध रह गए उन्होंने बूथ पर बच्चों के खेलने के लिए शिशु शाला वहीं पर बनाए गए पिंक बूथ पर महिलाओं के हाथों में रचाई जा रही मेहंदी और मतदान के बाद जलपान की व्यवस्था देख वह काफी खुश हुए वोट डालने के बाद पद्मश्री ने आयोग द्वारा निशुल्क बीपी और शुगर की जांच करवाई साथ ही आम की पत्नी का भी स्वाद चखा।

बाईट,1. पद्मश्री कलीम उल्लाह खान ने बताया मलिहाबाद के इतिहास में इस तरीके का सुंदर पोलिंग बूथ आज तक कभी नहीं सजाया गया इस कार्य के लिए अधिकारियों खासकर तहसीलदार मलिहाबाद निखिल की काफी सराहना की।




Conclusion:पद्मश्री कलीम उल्लाह खान ने वोट डालने के साथ ही मलिहाबाद क्षेत्र के लोगों से हमेशा मतदान में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने की सलाह दी साथ ही पूरे क्षेत्र में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए ईश्वर से कामना की।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.