लखनऊ : लोकसभा मोहनलालगंज की विधानसभा मलिहाबाद की मॉडल पोलिंग बूथ पर "मैंगो मैन" की उपाधि से मशहूर पदम श्री कलीम उल्लाह खान मतदान करने पहुंचे. वहां की व्यवस्थाएं देख कर स्तब्ध रह गए. बूथ पर बच्चों के खेलने के लिए शिशु साला के साथ बूथ पर महिलाओं के हाथों में मेहंदी रचाने की भी व्यवस्था की गई थी. इसके साथ ही जलपान की व्यवस्था भी की गई थी जिसे देखकर वह काफी खुश हुए. वोट डालने के बाद ने कलीम उल्लाह खान ने आयोग द्वारा निशुल्क बीपी और शुगर की जांच करवाई साथ ही आम की चटनी का भी स्वाद चखा.
सजा बूथ देखकर गदगद हुए "मैंगो मैन"
- मलिहाबाद के इतिहास में इस तरीके का सुंदर पोलिंग बूथ आज तक कभी नहीं सजाया गया.
- इस कार्य के लिए अधिकारियों में खासतौर पर तहसीलदार मलिहाबाद की काफी सराहना की.
- मलिहाबाद क्षेत्र के लोगों से हमेशा मतदान में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने की सलाह दी.
- उन्होंने पूरे क्षेत्र में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की.
"वोट डालने के बाद आप लोग आपस में प्यार से रहें. कहीं पर अगर कोई विवाद है तो उसे सामप्त कर दें. एक आवाज होकर हम सभी आपस में साथ रहें."
- पदम श्री कलीम उल्लाह खान