लखनऊ : सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पीएसी स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, पीएसी का कार्य देश दुनिया में सर्वोत्तम कार्य है. वर्ष 2001 में देश की संसद पर जब हमला हुआ था, तब पीएसी की जवानों के पराक्रम के चलते ही आतंकियों को मार गिराने में सफलता मिली थी. उनके पराक्रम की जितनी प्रशंसा की जाए कम है.
राजधानी लखनऊ के महानगर स्थित 35वीं वाहिनी पीएसी में स्थापना दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाज के लिए किए जा रहे पीएसी के कार्यों के लिए उनकी प्रशंसा की. कहा कि राम जन्मभूमि पर वर्ष 2005 में हुए हमले को निष्क्रिय करने में पीएसी के जवानों की अहम भूमिका था. इतना ही नहीं वर्ष 2001 में जब देश की संसद पर हमला हुआ था, तब भी पीएसी के जवानों ने पराक्रम दिखाते हुए हमले को असफल किया था.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान पीएसी के जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में करीब 40 हजार से अधिक पीएसी जवान अपनी कर्तव्य और निष्ठा का प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में कानून व्यवस्था स्थापित करने का कार्य कर रहे हैं. राज्य में सार्वजनिक और धार्मिक कार्यों को भी संपन्न करने का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, यूपी एसटीएफ में कमांडो, ट्रैफिक ड्यूटी, यूपी में 112 और एसडीआरएफ में रहकर ड्यूटी कर रहे हैं. स्थापना दिवस के कार्यक्रम में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजीपी विजय कुमार, स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार समेत पुलिस अधिकारी और पीएसी जवान मौजूद थे.