लखनऊ: जिले में बलरामपुर कोविड अस्पताल में बुधवार को एक बार फिर ऑक्सीजन की पाइप लाइन में गड़बड़ी हो गई. जिसकी वजह से पूरे इमरजेंसी वार्ड में ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद हो गई. इसके बाद वहां मौजूद मरीजों के तीमारदारों से लेकर अस्पताल स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में किसी तरह फिर से ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था दुरुस्त की गई.
यह भी पढ़ें: यूपी में पंचायत चुनाव के लिए लगी आचार संहिता खत्म
20 मिनट तक बिना ऑक्सीजन सपोर्ट के रहे मरीज
बलरामपुर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बुधवार को सुबह करीब 4 बजे ऑक्सीजन सप्लाई बाधित हो गई. यहां भर्ती लगभग सभी मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे, ऐसे में ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने पर तीमारदार और अस्पताल स्टाफ की सांसे फूलने लगी. इस बीच करीब 20 मिनट तक मरीजों को बिना ऑक्सीजन सपोर्ट के रहना पड़ा. ऐसे में अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हर तरफ चीख-पुकार उठने लगी. इस दौरान सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी वार्ड में तैनात डाॅ. सौरभ सिंह दोबारा ऑक्सीजन सप्लाई को शुरू करा पाए. तब जाकर मरीजों और तीमारदारों ने राहत की सांस ली.
अधिकारी नहीं दे रहे जवाब
अस्पताल की ऑक्सीजन पाइप लाइन में समस्या आने का ये पहला मामला नहीं है. बीते सोमवार को भी यहां के ऑक्सीजन पाइप लाइन में दिक्कत आने से एक महिला मरीज की मौत भी हो गई थी. इसके बाद भी अस्पताल प्रशासन ऑक्सीजन पाइप लाइन को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. वहीं इस मामले को लेकर बात करने के लिए जब सीएमएस डॉ. आर के गुप्ता को फोन मिलाया गया, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया.