ETV Bharat / state

हर अस्पताल में लगेगा ऑक्सीजन जनरेटर, नौ करोड़ से अधिक को लगेगी वैक्सीन - लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति

राज्य को ऑक्सीजन संकट से उबारने के लिए सरकार दोहरी तैयारी कर रही है. इसके लिए एक तरफ जहां लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति पर जोर दिया जा रहा है वहीं, हवा से ऑक्सीजन तैयार करने के लिए हर अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेटर लगाने की योजना है

हर अस्पताल में लगेगा ऑक्सीजन जनरेटर, नौ करोड़ से अधिक को लगेगी वैक्सीन
हर अस्पताल में लगेगा ऑक्सीजन जनरेटर, नौ करोड़ से अधिक को लगेगी वैक्सीन
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 4:34 AM IST

लखनऊ : राज्य सरकार लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए प्रयासरत है. वहीं, राज्य के हर अस्पताल में हवा से ऑक्सीजन तैयार करने के लिए जनरेटर प्लांट लगाने की कवायद भी तेज कर दी गई है.

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक अब तक 31 अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट लगाने की योजना थी लेकिन सरकार ने अब राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में यह प्लांट लगाने का फैसला लिया है.

हर अस्पताल में लगेगा ऑक्सीजन जनरेटर, नौ करोड़ से अधिक को लगेगी वैक्सीन
हर अस्पताल में लगेगा ऑक्सीजन जनरेटर, नौ करोड़ से अधिक को लगेगी वैक्सीन

यह भी पढ़ें : कोरोना के इलाज के लिए जायडस कैडिला के विराफिन को मिली मंजूरी

सीधे बेड तक पहुंचेगी ऑक्सीजन

हवा से तैयार होने वाली ऑक्सीजन को टैंक में स्टोर कर पाइप लाइन के जरिये मरीजों के बेड तक सीधे पहुंचाया जाएगा. इससे सिलिंडर भराने का झंझट खत्म होगा. वहीं, अस्पताल में मरीजों के लिए निर्बाध ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित होगी. इसके अलावा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी आ गए हैं. यह भी एक खास तरीह की मशीन है जो हवा से ऑक्सीजन बनाती है. इसके जरिए मरीजों को ऑक्सीजन दी जा सकेगी. ऐसे में सिलिंडर न होने पर भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के जरिए मरीजों को राहत दी जा सकेगी. अस्पतालों में इसका वितरण शुरू हो गया है. राजधानी में भी कोविड अस्पतालों में यह मशीन दी जा रही है.


18 वर्ष से ऊपर नौ करोड़ लोगों को लगेगी वैक्सीन

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कोरोना टीकाकरण प्रभारी डॉ. मनोज शुक्ला के मुताबिक 18 से 45 वर्ष तक के आयु के लोगों के लिए एक मई से टीकाकरण शुरू किया जाएगा. इसके लिए सरकार जल्द ही ऑनलाइन पंजीकरण की तारीख तय करेगी. आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 18 से 45 वर्ष तक के करीब नौ करोड़ लोग हैं. राज्य में इसके पूर्व 18 लाख हेल्थ वर्कर और फ्रंट वर्करों को भी वैक्सीन लगाई जा चुकी है. साथ ही चार करोड़ 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन लग रही है. अब तक कुल एक करोड़ 64 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

लखनऊ : राज्य सरकार लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए प्रयासरत है. वहीं, राज्य के हर अस्पताल में हवा से ऑक्सीजन तैयार करने के लिए जनरेटर प्लांट लगाने की कवायद भी तेज कर दी गई है.

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक अब तक 31 अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट लगाने की योजना थी लेकिन सरकार ने अब राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में यह प्लांट लगाने का फैसला लिया है.

हर अस्पताल में लगेगा ऑक्सीजन जनरेटर, नौ करोड़ से अधिक को लगेगी वैक्सीन
हर अस्पताल में लगेगा ऑक्सीजन जनरेटर, नौ करोड़ से अधिक को लगेगी वैक्सीन

यह भी पढ़ें : कोरोना के इलाज के लिए जायडस कैडिला के विराफिन को मिली मंजूरी

सीधे बेड तक पहुंचेगी ऑक्सीजन

हवा से तैयार होने वाली ऑक्सीजन को टैंक में स्टोर कर पाइप लाइन के जरिये मरीजों के बेड तक सीधे पहुंचाया जाएगा. इससे सिलिंडर भराने का झंझट खत्म होगा. वहीं, अस्पताल में मरीजों के लिए निर्बाध ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित होगी. इसके अलावा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी आ गए हैं. यह भी एक खास तरीह की मशीन है जो हवा से ऑक्सीजन बनाती है. इसके जरिए मरीजों को ऑक्सीजन दी जा सकेगी. ऐसे में सिलिंडर न होने पर भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के जरिए मरीजों को राहत दी जा सकेगी. अस्पतालों में इसका वितरण शुरू हो गया है. राजधानी में भी कोविड अस्पतालों में यह मशीन दी जा रही है.


18 वर्ष से ऊपर नौ करोड़ लोगों को लगेगी वैक्सीन

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कोरोना टीकाकरण प्रभारी डॉ. मनोज शुक्ला के मुताबिक 18 से 45 वर्ष तक के आयु के लोगों के लिए एक मई से टीकाकरण शुरू किया जाएगा. इसके लिए सरकार जल्द ही ऑनलाइन पंजीकरण की तारीख तय करेगी. आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 18 से 45 वर्ष तक के करीब नौ करोड़ लोग हैं. राज्य में इसके पूर्व 18 लाख हेल्थ वर्कर और फ्रंट वर्करों को भी वैक्सीन लगाई जा चुकी है. साथ ही चार करोड़ 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन लग रही है. अब तक कुल एक करोड़ 64 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.