लखनऊ: सड़क पर सुरक्षित सफर के परिवहन विभाग तमाम के प्रयास कर रहा है. इसके लिए 22 जून से 28 जून तक सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया है. लोगों को सड़क पर सावधान, सुरक्षित और ट्रैफिक नियमों का पालन कर चलने के लिए जागरूक किया जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी सड़कों पर चल रहे ओवरलोड वाहनों पर कोई रोक नहीं लगाया जा रहा है. ये ट्रक हादसों को दावत दे रहे हैं. ऐसा ही मौरंग से भरा एक ओवरलोड डंपर बिजली के पोल से टकराकर राजधानी के आशियाना क्षेत्र में पलट गया.
दरअसल, राजधानी के आशियाना क्षेत्र स्थित प्रियम प्लाजा में संचालिच सहारा ट्रेडर्स व्यापारी ने सड़क पर कुछ मौरंग फैला रखी है, जिसमें कई दफा दो पहिया वाहन फिसलकर हादसे का शिकार हो जाते हैं. वहीं शनिवार को मौरंग से लदा ओवरलोड डंपर अनियंत्रित्र होकर बिजली के पोल टकराकर पलट गया. गनीमत रही कि किसी भी राहगीर या डंपर चालक को चोट नहीं आई. वहीं डंपर चालक डंपर छोड़कर भाग गया.
ट्रेडर्स के खिलाफ नहीं होती कार्रवाई
स्थानीय लोग लगातार हो रहे हादसों को लेकर कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन नगर निगम जोन-8 के अधिकारी ट्रेडर्स के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते. वहीं आरोप है कि अधिकारी ट्रेडर्स की इन दुकानों से मोटी वसूली करते हैं.
आशियाना थाना प्रभारी संजय राय ने बताया कि प्रियम प्लाजा पर लगे बिजली के खंभे से मोरंग से भरा डंपर नंबर यूपी 32 K N 7482 टकराकर पलट गया. इस दौरान कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ, लेकिन बिजली का खंभा क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हुई.