लखनऊ : लोकसभा चुनाव के तहत सातवें चरण में हो रहे मतदान के लिए ईवीएम की खराबी एक बार फिर बड़ी बाधा के तौर पर सामने आई है. सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने के पहले लगभग 4 दर्जन से ज्यादा ही ईवीएम खराबी के मामले सामने आए हैं.
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि
- रविवार की सुबह मतदान शुरू होने के बाद कई क्षेत्रों में ईवीएम खराबी की शिकायतें मिली हैं.
- खराब हुई मशीनों को ठीक कराया जा रहा है.
- जिले की कई जगहों पर मशीनों को बदला भी गया है.
ईवीएम खराबी के मामले
- मऊ के दोहरीघाट में प्राथमिक पाठशाला बूथ संख्या 108 पर ईवीएम मशीन खराब होने की शिकायत मिली.
- वाराणसी आर्य महिला पीजी कॉलेज में ईवीएम मशीन खराब होने की शिकायत मिली.
- देवरिया के तमकुही राज विधानसभा क्षेत्र में भी ईवीएम मशीन के खराब होने की शिकायत मिली.
- महराजगंज के नौतनवा विधानसभा क्षेत्र बूथ संख्या 73 और 116 पर भी ईवीएम मशीन खराब होने की शिकायत मिली.
- वाराणसी के पांडेपुर में बूथ संख्या 124 पर ईवीएम मशीन खराब हुई.
- कुशीनगर में बूथ संख्या 112 पर भी ईवीएम के खराब होने की शिकायत मिली.
- आगरा के पोलिंग बूथ 164 पर ईवीएम की खराबी के मामले सामने आए हैं.