लखनऊ. प्रदेश में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आ गई है. शुक्रवार को 16 विधायकों ने मंत्रिपद की शपथ ली. इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के रूप में फिर से सूबे को दो उपमुख्यमंत्री मिले हैं. वहीं, दोबारा यूपी के उपमुख्यमंत्री बने केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री सहित केंद्रीय सरकार और प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बिना भेदभाव के हर किसी की मदद करेगी.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लोक कल्याण संकल्प पत्र में किए गए एक-एक वादे को समय से पूरा और उत्तर प्रदेश का सर्वांगीण विकास किया जाएगा. सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास की मूल भावना के साथ बिना किसी भेदभाव के प्रदेश के हर व्यक्ति की हर संभव मदद की जाएगी. कानून व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त रखा जाएगा. यही नहीं, जनता की सेवा और किसानों के हितों को सर्वोपरि रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें- योगी मंत्रिमंडल में नए चेहरे शामिल: केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक बने डिप्टी सीएम, ये मंत्री हुए आउट
मंत्रियों की परिचय बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज मुख्यमंत्री के साथ परिचय की बैठक थी. सामाजिक और सार्वजनिक जीवन राजनीतिक जीवन के बारे में सब से बातचीत हुई. कब किसकी क्या यात्रा रही, इस को लेकर बातचीत हुई है. उन्होंने कहा कि मंत्री परिषद की बैठक है शनिवार को होगी. इस बैठक में तय होंगे, उसके बारे में सब को बताया जाएगा. उन्होंने कहा कि शनिवार को कैबिनेट की बैठक नहीं होगी. सिर्फ मंत्रियों के साथ बैठक होगी. उन्होंने कहा कि इस बार का मंत्री परिषद बहुत शानदार है. हर प्रकार का गुण मंत्रिपरिषद में भरा हुआ है. हमारी टीम शानदार है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप