लखनऊ: सोमवार को लखनऊ में उड़ीसा दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राज्यपाल राम नाईक ने उड़ीसा की परंपरा की प्रशंसा की.
लखनऊ उड़िया समाज के सेक्रेटरी और लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डीआर साहू ने बताया कि 1 अप्रैल 1936 को उड़ीसा राज्य की स्थापना हुई थी. तब से लेकर अब तक उसे स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है. पिछले 24 वर्षों से लखनऊ उड़िया समाज इस दिवस को मनाता आ रहा है.
वहीं पूर्व आईएएस और लेखक देवदास चोत्राय ने उड़ीसा समाज और इसकी परंपराओं को याद किया. कार्यक्रम में उड़ीसा के कलाकारों ने 'घोड़ा नाच' और सीता की कहानी दर्शाने वाली 'ओडिसी' और 'छऊ' की प्रस्तुति दी.