लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 13 फरवरी से शुरू हो रहा है. योगी सरकार अपना तीसरा पूर्ण बजट 18 फरवरी को पेश करेगी. सरकार बजट की तैयारी में है. वहीं विपक्ष सत्तापक्ष को घेरने के लिए रणनीति तैयार कर रहा है. नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी ने भाजपा की योगी सरकार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा यह सरकार केवल वादे करती है. धरातल पर इसका कोई काम नहीं दिख रहा है. प्रदेश की समस्या से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा तमाम प्रकार के हथकंडे अपना रही है. कभी गंगा यात्रा निकाल रही है, तो कभी तिरंगा यात्रा.
'विकास का कोई भी काम जमीन पर नहीं दे रहा दिखाई'
नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी ने ईटीवी भारत से कहा कि बजट सत्र के दौरान विपक्ष की भूमिका सकारात्मक होगी. विपक्ष चाहेगा कि सरकार ऐसा बजट लाए, जिससे जनता का भला हो सके. योगी सरकार अब तक दो पूर्ण बजट और तीन अनुपूरक बजट ला चुकी है. योगी सरकार का यह तीसरा पूर्ण बजट होगा, लेकिन आज तक विकास का कोई भी काम जमीन पर नहीं दिखाई दे रहा है. पैसा कहां जा रहा है. भगवान ही मालिक है या फिर भाजपा मालिक है.
'भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर'
नेता विरोधी दल ने भाजपा पर आरोप लगाया कि यह सरकार भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के दावे तो करती है, लेकिन इनकी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. बेरोजगारी बढ़ गई है. महंगाई-भ्रष्टाचार आसमान छू रहा है. इनको पूछने वाला कोई नहीं है. महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी, भ्रष्टाचार और नौजवानों को नौकरी देने से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है. कभी गंगा यात्रा तो कभी तिरंगा यात्रा निकाल रही है.
इसे भी पढ़ें- KGMU का सर्जरी विभाग मनाएगा 108वां स्थापना दिवस, देश भर से शामिल होंगे विशेषज्ञ
'योगी सरकार में किसी को नहीं मिली नौकरी'
नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी ने कहा भाजपा रोजगार के दावे कर रही है. मुख्यमंत्री कहते हैं कि डिफेंस एक्सपो से 25 लाख लोगों को नौकरी मिलेगी. सच तो यह है इनकी सरकार में अभी तक किसी को नौकरी नहीं दी गई है. किसी तरह से भर्ती प्रक्रिया परीक्षा तक पहुंची तो पेपर ही आउट हो गया. इसलिए इस सरकार से और भाजपा से प्रदेश की जनता का विश्वास उठ चुका है. नेता विरोधी दल के इस प्रकार से सरकार पर हमले से साफ है कि बजट सत्र के दौरान सरकार को विपक्ष के विरोध का सामना करना पड़ेगा.