लखनऊः विकास प्राधिकरण ट्रांसपोर्ट नगर योजना में फायर स्टेशन के लिए आवंटित जमीन को पेट्रोल पंप के लिए बेचना चाहता है. इसके लिए भू उपयोग में बदलाव का प्रस्ताव भी तैयार किया गया है. लखनऊ जनकल्याण महासमिति ने इसे जनविरोधी बताते हुए इसके खिलाफ आपत्ति दाखिल की है.
महासमिति ने दाखिल की है आपत्ति
लखनऊ जनकल्याण महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने दाखिल आपत्ति में तर्क दिया है कि लखनऊ ट्रांसपोर्ट नगर में फायर स्टेशन के लिए जो जगह आरक्षित है. वह उस समय की जरूरत को देखते हुए मास्टर प्लान में डाला गया था. वर्तमान में जिसे एलडीए पेट्रोल पंप बनाने की योजना बना रहा है. वहां पेट्रोल पंप की आवश्यकता ही नहीं है, क्योंकि इस क्षेत्र में पहले से ही चार से पांच पेट्रोल पंप मौजूद हैं. ट्रांसपोर्ट नगर घनी आबादी का क्षेत्र है, यहां आस पास दर्जनों अपार्टमेंट, कार्यालय, मेट्रो स्टेशन के साथ अन्य प्रतिष्ठान हैं, जहां फायर स्टेशन बनाना अति आवश्यक है.
जिसके लिए जमीन चिन्हित वही हो काम
महासमिति के अध्यक्ष ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर में टेलीफोन एक्सचेंज के पास फायर स्टेशन के लिए पहले से भूखण्ड निर्धारित किया गया था, जो मानचित्र में फायर स्टेशन के लिए आरक्षित है. इसे एलडीए पेट्रोल पम्प में परिवर्तित करना चाहती है जो उचित नहीं है.