ETV Bharat / state

स्वास्थ्य कर्मियों की पिटाईः कानपुर देहात पुलिस की बर्बरता पर विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर

कानपुर देहात में स्वास्थ्य कर्मियों की हुई पिटाई को लेकर विपक्ष ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. सपा ने जहां पुलिस के चेहरे को अमानवीय करार दिया है, वहीं कांग्रेस ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार लोकतंत्र को दबाने का कोई प्रयास नहीं छोड़ रही है.

सपा और कांग्रेस.
सपा और कांग्रेस.
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 1:04 PM IST

लखनऊः कानपुर देहात में स्वास्थ्य कर्मियों की पिटाई मामले में अब विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर हो गया है. सपा ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों को बेहरमी से पीटा गया. यह पुलिस के अमानवीय चेहरे को दिखाता है. यूपी में तानाशाही हावी है. वहीं कांग्रेस ने भी हमला बोलते हुए कहा कि योगी सरकार की अब चला चली की बेला है. इसके बावजूद लोकतंत्र को दबाने का कोई प्रयास सरकार नहीं छोड़ रही.

पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा स्वास्थ्य कर्मचारी की पिटाई मामले में समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर हमला बोला है. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की पुलिस का चेहरा अमानवीय हो गया है. लगातार देखने को मिल रहा है कि यह यूपी पुलिस की तानाशाही ही तो है.

पुलिस की बर्बरता पर विपक्ष का हमला.

उन्होंने कहा कि गोरखपुर में मनीष गुप्ता को पीटकर मार दिया गया, विवेक तिवारी की लखनऊ में हत्या कर दी गई. कानपुर में थानेदार एक व्यक्ति को पीटता जा रहा है. उसकी गोदी में बच्चा है. उसके सामने उसकी पिटाई की जा रही है. भदौरिया ने कहा कि क्या वह आतंकवादी है, पाकिस्तानी है, जिसे इस प्रकार बेरहमी से पीटा जा रहा है.

कांग्रेस ने बताया तानाशाही

स्वास्थ्य कर्मियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा कि योगी सरकार की अब चला चली की बेला है. इसके बावजूद लोकतंत्र को दबाने का कोई प्रयास सरकार नहीं छोड़ रही. हर बात लाठी से हो रही है, हर आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है. अगर कानपुर देहात में स्वास्थ्य कर्मियों की कोई मांग थी तो उनको सुनने की जगह उन पर लाठी बरसाना यह कहां का न्याय है.

इसे भी पढ़ें- पुलिस की बर्बरताः लखनऊ तक पहुंची स्वास्थ्य कर्मियों की चीखें, एडीजी जोन ने लिया संज्ञान

उन्होंने कहा कि सरकार को इस बात का जवाब देना होगा. सरकार अपनी अंतिम सांसे गिन रही है. इसके बावजूद अराजकता जारी है. हम मांग करते हैं, इस संबंध में दोषी पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. वरना कांग्रेस भी सड़क पर उतर कर इसका विरोध करेगी.

लखनऊः कानपुर देहात में स्वास्थ्य कर्मियों की पिटाई मामले में अब विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर हो गया है. सपा ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों को बेहरमी से पीटा गया. यह पुलिस के अमानवीय चेहरे को दिखाता है. यूपी में तानाशाही हावी है. वहीं कांग्रेस ने भी हमला बोलते हुए कहा कि योगी सरकार की अब चला चली की बेला है. इसके बावजूद लोकतंत्र को दबाने का कोई प्रयास सरकार नहीं छोड़ रही.

पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा स्वास्थ्य कर्मचारी की पिटाई मामले में समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर हमला बोला है. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की पुलिस का चेहरा अमानवीय हो गया है. लगातार देखने को मिल रहा है कि यह यूपी पुलिस की तानाशाही ही तो है.

पुलिस की बर्बरता पर विपक्ष का हमला.

उन्होंने कहा कि गोरखपुर में मनीष गुप्ता को पीटकर मार दिया गया, विवेक तिवारी की लखनऊ में हत्या कर दी गई. कानपुर में थानेदार एक व्यक्ति को पीटता जा रहा है. उसकी गोदी में बच्चा है. उसके सामने उसकी पिटाई की जा रही है. भदौरिया ने कहा कि क्या वह आतंकवादी है, पाकिस्तानी है, जिसे इस प्रकार बेरहमी से पीटा जा रहा है.

कांग्रेस ने बताया तानाशाही

स्वास्थ्य कर्मियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा कि योगी सरकार की अब चला चली की बेला है. इसके बावजूद लोकतंत्र को दबाने का कोई प्रयास सरकार नहीं छोड़ रही. हर बात लाठी से हो रही है, हर आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है. अगर कानपुर देहात में स्वास्थ्य कर्मियों की कोई मांग थी तो उनको सुनने की जगह उन पर लाठी बरसाना यह कहां का न्याय है.

इसे भी पढ़ें- पुलिस की बर्बरताः लखनऊ तक पहुंची स्वास्थ्य कर्मियों की चीखें, एडीजी जोन ने लिया संज्ञान

उन्होंने कहा कि सरकार को इस बात का जवाब देना होगा. सरकार अपनी अंतिम सांसे गिन रही है. इसके बावजूद अराजकता जारी है. हम मांग करते हैं, इस संबंध में दोषी पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. वरना कांग्रेस भी सड़क पर उतर कर इसका विरोध करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.