ETV Bharat / state

UP Board Exam: परिणामों में सामने आई बंपर गड़बड़ियां, 16 तक शिकायत दर्ज कराने का मौका - हेल्पलाइन

यूपी बोर्ड (UP Board) की तरफ से जारी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजों में भारी गड़बड़ियां सामने आई हैं. स्ववित्तपोषित विद्यालय प्रबंधक एसोसिएशन का दावा है कि प्रदेश के करीब 200 विद्यालयों में पढ़ने वाले 1,44,000 छात्र-छात्राओं का परीक्षा फल बिना अंकों के प्रमोट कर घोषित किया गया है. इस तरह की सभी शिकायतों को दर्ज कराने के लिए बोर्ड ने शुरू की हेल्पलाइन सेवा की समय सीमा भी बढ़ा दी है.

UP Board Exam6 तक शिकायत दर्ज कराने का मौका
UP Board Exam6 तक शिकायत दर्ज कराने का मौका
author img

By

Published : Aug 14, 2021, 6:55 AM IST

लखनऊ: यूपी बोर्ड की तरफ से जारी किए गए हाई स्कूल इंटरमीडिएट के नतीजों में भारी गड़बड़ियां सामने आई हैं. शिकायत है कि प्रदेश के करीब 200 से ज्यादा स्कूलों के 1,44,000 छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम बिना अंकों के प्रमोट करके घोषित कर दिया गया है. इसके चलते छात्र बेहद परेशान है. बोर्ड में इन छात्र-छात्राओं को अपनी शिकायत दर्ज कराने का एक और अवसर देने का फैसला लिया है. अब छात्र 16 अगस्त तक अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. पहले यह समय सीमा 11 अगस्त तक निर्धारित की गई थी. बोर्ड का दावा है कि सभी छात्र छात्राओं की शिकायतों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.


यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2021 का परीक्षा परिणाम 31 जुलाई को घोषित किए गए थे. कोरोना संक्रमण के चलते इस बार बोर्ड की तरफ से परीक्षा न कराने का फैसला लिया गया था. ऐसे में बोर्ड की तरफ से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के करीब 56 लाख छात्र छात्राओं को अगली कक्षा में प्रमोट किया गया है. प्रमोशन के लिए बोर्ड की तरफ से बच्चों के पिछले वर्षों के प्रदर्शन को आधार बनाया गया. परीक्षा परिणाम सामने आने के बाद ही छात्रों में काफी असंतोष देखने को मिला.


यह है शिकायतें

  • कई ऐसे छात्र-छात्राएं हैं जिनके दसवीं कक्षा में 90 या उससे अधिक प्रतिशत अंक मिले थे. लेकिन, इंटरमीडिएट के नतीजों में उनके प्रतिशत में भारी गिरावट दर्ज की गई है.
  • स्कूलों में बच्चों को क्रम से 80 से 85 अंक बांटे गए हैं. इसको लेकर काफी असंतोष है.
  • शिकायत है कि प्रदेश के करीब 200 विद्यालयों के 1 लाख 44 हजार छात्र छात्राओं को बिना अंक दिए ही प्रमोट किया गया है.


    यहां दर्ज करा सकते हैं शिकायत

    बोर्ड की तरफ से शिकायत दर्ज कराने के लिए हेल्पलाइन जारी की गई है. जहां पर छात्र को प्रार्थना पत्र में नाम, कक्षा अनुक्रमांक जनपद का नाम और अपना मोबाइल नंबर अंकित कर भेजना होगा. छात्र 16 अगस्त शाम 5:00 बजे तक अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. किसी भी तरह की जानकारी के लिए नीचे दिए गए हेल्प डेस्क के नंबरों पर कार्यालय समय सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे के बीच संपर्क करके जानकारी ले सकेंगे.
  • क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज : 0532-2423265, 9838510862
  • क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी : 0542 - 2509990
  • क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ : 0121-2660742
  • क्षेत्रीय कार्यालय बरेली : 0581-2576494
  • क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर : 0551-2205271
  • मुख्य कार्यालय प्रयागराज : 0532-2622767



अगली परीक्षा में भी मिलेगा शामिल होने का मौका
इन हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराने के बाद भी अगर कोई छात्र नतीजों को लेकर असंतुष्ट रहता है तो उसे अगली परीक्षाओं में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा. बोर्ड का कहना है कि इस परीक्षा में शामिल होने पर छात्र से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. बता दें, सीबीएसई और आईएससी ने भी अपने छात्र छात्राओं को अंक सुधारने के लिए परीक्षा में शामिल होने का विकल्प दिया है. हालांकि उनकी ओर से कंपार्टमेंट परीक्षाएं आयोजित की जा रही है.

लखनऊ: यूपी बोर्ड की तरफ से जारी किए गए हाई स्कूल इंटरमीडिएट के नतीजों में भारी गड़बड़ियां सामने आई हैं. शिकायत है कि प्रदेश के करीब 200 से ज्यादा स्कूलों के 1,44,000 छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम बिना अंकों के प्रमोट करके घोषित कर दिया गया है. इसके चलते छात्र बेहद परेशान है. बोर्ड में इन छात्र-छात्राओं को अपनी शिकायत दर्ज कराने का एक और अवसर देने का फैसला लिया है. अब छात्र 16 अगस्त तक अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. पहले यह समय सीमा 11 अगस्त तक निर्धारित की गई थी. बोर्ड का दावा है कि सभी छात्र छात्राओं की शिकायतों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.


यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2021 का परीक्षा परिणाम 31 जुलाई को घोषित किए गए थे. कोरोना संक्रमण के चलते इस बार बोर्ड की तरफ से परीक्षा न कराने का फैसला लिया गया था. ऐसे में बोर्ड की तरफ से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के करीब 56 लाख छात्र छात्राओं को अगली कक्षा में प्रमोट किया गया है. प्रमोशन के लिए बोर्ड की तरफ से बच्चों के पिछले वर्षों के प्रदर्शन को आधार बनाया गया. परीक्षा परिणाम सामने आने के बाद ही छात्रों में काफी असंतोष देखने को मिला.


यह है शिकायतें

  • कई ऐसे छात्र-छात्राएं हैं जिनके दसवीं कक्षा में 90 या उससे अधिक प्रतिशत अंक मिले थे. लेकिन, इंटरमीडिएट के नतीजों में उनके प्रतिशत में भारी गिरावट दर्ज की गई है.
  • स्कूलों में बच्चों को क्रम से 80 से 85 अंक बांटे गए हैं. इसको लेकर काफी असंतोष है.
  • शिकायत है कि प्रदेश के करीब 200 विद्यालयों के 1 लाख 44 हजार छात्र छात्राओं को बिना अंक दिए ही प्रमोट किया गया है.


    यहां दर्ज करा सकते हैं शिकायत

    बोर्ड की तरफ से शिकायत दर्ज कराने के लिए हेल्पलाइन जारी की गई है. जहां पर छात्र को प्रार्थना पत्र में नाम, कक्षा अनुक्रमांक जनपद का नाम और अपना मोबाइल नंबर अंकित कर भेजना होगा. छात्र 16 अगस्त शाम 5:00 बजे तक अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. किसी भी तरह की जानकारी के लिए नीचे दिए गए हेल्प डेस्क के नंबरों पर कार्यालय समय सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे के बीच संपर्क करके जानकारी ले सकेंगे.
  • क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज : 0532-2423265, 9838510862
  • क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी : 0542 - 2509990
  • क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ : 0121-2660742
  • क्षेत्रीय कार्यालय बरेली : 0581-2576494
  • क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर : 0551-2205271
  • मुख्य कार्यालय प्रयागराज : 0532-2622767



अगली परीक्षा में भी मिलेगा शामिल होने का मौका
इन हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराने के बाद भी अगर कोई छात्र नतीजों को लेकर असंतुष्ट रहता है तो उसे अगली परीक्षाओं में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा. बोर्ड का कहना है कि इस परीक्षा में शामिल होने पर छात्र से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. बता दें, सीबीएसई और आईएससी ने भी अपने छात्र छात्राओं को अंक सुधारने के लिए परीक्षा में शामिल होने का विकल्प दिया है. हालांकि उनकी ओर से कंपार्टमेंट परीक्षाएं आयोजित की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.