लखनऊः यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने पुणे-गोरखपुर-पुणे ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन करेगा. पुणे से 15, 19, 23 और 27 अप्रैल को और गोरखपुर से 17, 21 और 24 अप्रैल को किया जायेगा. इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. इसके साथ ही इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.
जाने का समय और स्टेशनों का रूट
01443 पुणे-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी 15, 19, 23 एवं 27 अप्रैल को पुणे से 21.30 बजे प्रस्थान कर दौंडकार्ड लाइन से 22.35 बजे, दूसरे दिन अहमदनगर से 00.05 बजे, मनमाड से 03.10 बजे, भुसावल से 06.10 बजे, खंडवा से 09.40 बजे, इटारसी से 12.10 बजे, भोपाल से 14.00 बजे, बीना से 16.00 बजे, झांसी से 18.35 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 23.20 बजे, तीसरे दिन लखनऊ से 01.25 बजे, गोण्डा से 03.45 बजे तथा बस्ती से 05.05 बजे छूटकर गोरखपुर 06.35 बजे पहुँचेगी.
वापसी आने का समय और रूट
वापसी यात्रा में 01444 गोरखपुर-पुणे ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 17, 21 और 24 अप्रैल को गोरखपुर से 21.15 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 22.25 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 00.10 बजे, लखनऊ से 03.00 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 05.05 बजे, झांसी से 10.05 बजे, बीना से 12.35 बजे, भोपाल से 14.35 बजे, इटारसी से 16.25 बजे, खंडवा से 19.33 बजे, भुसावल से 21.35 बजे, अहमदनगर से 03.10 बजे तथा दौंडकार्ड लाइन से 04.55 बजे छूटकर पुणे 06.25 बजे पहुंचेगी।
इस विशेष गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 10, साधारण द्वितीय श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, तथा एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे.