ETV Bharat / state

लोकबंधु अस्पताल में पहली बार लेजर विधि से मरीजों का ऑपरेशन - लोकबंधु राजनारायण संयुक्त अस्पताल

लोकबंधु राजनारायण संयुक्त अस्पताल में पहली बार फिस्टुला के सात मरीजों का ऑपरेशन किया गया, हालांकि यह ऑपरेशन लेजर विधि के माध्यम से किया गया, जोकि सफल रहा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 30, 2023, 12:51 PM IST

लखनऊ : लोकबंधु राजनारायण संयुक्त अस्पताल में लेजर विधि से मरीजों का ऑपरेशन का ट्रॉयल सफल रहा. प्रांतीय सेवा स्तर के पहले अस्पताल के रूप में लोकबंधु में सोमवार को ट्रॉयल पर लेजर प्रॉक्टोस्कोपी विधि से बिना चीरा के सात मरीजों की सर्जरी की गई. जल्द ही स्वास्थ्य मुख्यालय से इस मशीन के संचालन की स्वीकृति मिलने पर अस्पताल में लेजर विधि से मरीजों के ऑपरेशन किए जाएंगे.

लोकबंधु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि 'वरिष्ठ सर्जन डॉ. राजेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में ट्रॉयल के तौर पर सात मरीजों का लेजर प्रॉक्टोस्कोपी विधि से ऑपरेशन किया गया. सात मरीजों में हेमरायड, फिशर एवं एनो रेक्टल फिस्टुला का ऑपरेशन किया गया. लेजर प्रॉक्टोस्कोपी विधि से सर्जरी की सुविधा अभी तक मरीजों को केजीएमयू में ही होता है. डॉ. अजय ने बताया कि इस विधि से कोई चीरा नहीं लगाया जाता है. रक्तस्राव भी नहीं होता है. ऑपरेशन के लिए लेजर प्रॉक्टोस्कोपी मशीन लेजोट्रॉनिक्स की ओर से एक बार प्रदर्शन के लिए निशुल्क उपलब्ध कराई गई.' उन्होंने बताया कि अस्पताल में रोजाना काफी मरीज आते हैं, जिनको पथरी या अपेंडिक्स होता है. ऑपरेशन के लिए उन्हें बड़े संस्थानों की ओर रूख करना पड़ता है. जिस कारण मरीजों को भी दिक्कत होती है और बड़े संस्थानों में भी भीड़ इकट्ठा हो जाती है. आशियाना के आसपास क्षेत्र के मरीज भी यही इलाज के लिए आते हैं. ऐसे में एक बड़े तबके वर्ग के लिए अब इलाज पाना आसान हो गया है.'

लोकबंधु अस्पताल के निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक डॉ. नीलांबर श्रीवास्तव ने बताया कि 'लेजर प्रॉक्टोस्कोपी मशीन लगाने का प्रस्ताव स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. दीपा त्यागी को भेजा गया है. जल्द ही प्रस्ताव पास होने की उम्मीद है. उसके बाद से लेजर विधि से मरीजों के ऑपरेशन शुरू कर दिए जाएंगे. इसके अलावा अपर जीआई एंडोस्कोपी शिविर भी जल्द ही लगाकर मरीजों का ऑपरेशन किया जाएगा.'

यह भी पढ़ें : मुज़फ्फरनगर में मुस्लिम छात्र को थप्पड़ लगवाने के मामले में यूपी सरकार को नोटिस

लखनऊ : लोकबंधु राजनारायण संयुक्त अस्पताल में लेजर विधि से मरीजों का ऑपरेशन का ट्रॉयल सफल रहा. प्रांतीय सेवा स्तर के पहले अस्पताल के रूप में लोकबंधु में सोमवार को ट्रॉयल पर लेजर प्रॉक्टोस्कोपी विधि से बिना चीरा के सात मरीजों की सर्जरी की गई. जल्द ही स्वास्थ्य मुख्यालय से इस मशीन के संचालन की स्वीकृति मिलने पर अस्पताल में लेजर विधि से मरीजों के ऑपरेशन किए जाएंगे.

लोकबंधु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि 'वरिष्ठ सर्जन डॉ. राजेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में ट्रॉयल के तौर पर सात मरीजों का लेजर प्रॉक्टोस्कोपी विधि से ऑपरेशन किया गया. सात मरीजों में हेमरायड, फिशर एवं एनो रेक्टल फिस्टुला का ऑपरेशन किया गया. लेजर प्रॉक्टोस्कोपी विधि से सर्जरी की सुविधा अभी तक मरीजों को केजीएमयू में ही होता है. डॉ. अजय ने बताया कि इस विधि से कोई चीरा नहीं लगाया जाता है. रक्तस्राव भी नहीं होता है. ऑपरेशन के लिए लेजर प्रॉक्टोस्कोपी मशीन लेजोट्रॉनिक्स की ओर से एक बार प्रदर्शन के लिए निशुल्क उपलब्ध कराई गई.' उन्होंने बताया कि अस्पताल में रोजाना काफी मरीज आते हैं, जिनको पथरी या अपेंडिक्स होता है. ऑपरेशन के लिए उन्हें बड़े संस्थानों की ओर रूख करना पड़ता है. जिस कारण मरीजों को भी दिक्कत होती है और बड़े संस्थानों में भी भीड़ इकट्ठा हो जाती है. आशियाना के आसपास क्षेत्र के मरीज भी यही इलाज के लिए आते हैं. ऐसे में एक बड़े तबके वर्ग के लिए अब इलाज पाना आसान हो गया है.'

लोकबंधु अस्पताल के निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक डॉ. नीलांबर श्रीवास्तव ने बताया कि 'लेजर प्रॉक्टोस्कोपी मशीन लगाने का प्रस्ताव स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. दीपा त्यागी को भेजा गया है. जल्द ही प्रस्ताव पास होने की उम्मीद है. उसके बाद से लेजर विधि से मरीजों के ऑपरेशन शुरू कर दिए जाएंगे. इसके अलावा अपर जीआई एंडोस्कोपी शिविर भी जल्द ही लगाकर मरीजों का ऑपरेशन किया जाएगा.'

यह भी पढ़ें : मुज़फ्फरनगर में मुस्लिम छात्र को थप्पड़ लगवाने के मामले में यूपी सरकार को नोटिस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.