ETV Bharat / state

लखनऊ: अपराध कम करने के लिए ऑपरेशन ऑल आउट शुरू

author img

By

Published : Nov 10, 2020, 5:36 AM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बढ़ते अपराध को कम करने के लिए ऑपरेशन ऑल आउट शुरू किया गया है. इसके तहत पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है और रात के समय संदिग्ध दिखने पर पुलिस पूछताछ कर रही है.

वाहन चालक से पूछताछ करती पुलिस.
वाहन चालक से पूछताछ करती पुलिस.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में रविवार को पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों को ऑपरेशन ऑल आउट चलाने को लेकर दिशा निर्देश दिए थे. जिससे की राजधानी में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाई जा सके. अभियान के तहत सोमवार की रात हजरतगंज में पीआरवी पुलिस सक्रिय नजर आई. इस दौरान रात के समय संदिग्ध वाहनों की पुलिस ने जांच की और उसके बाद ही जाने दिया.


अभियान के तहत पुलिस की गश्त तेज कर दी गई है. साथ ही पुलिस ऐसी जगहों को चिन्हित करेगी, जहां बदमाश गिरोह बनाकर घटनाओं को अंजाम देते है. पुलिस के अनुसार जगहों को चिन्हित कर सभी आने- जाने वालों की चेकिंग की जाएगी. जिससे कि ठंड के दौरान होने वाली चोरी और छिनैती की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके.

कमिश्नर सुजीत पांडे द्वारा पीआरवी पर तैनात जवानों को निर्देश दिए गए हैं कि जिलों के बॉर्डर व थाना क्षेत्रों के भी बॉर्डर पर पीआरवी पुलिस सक्रिय रहकर आने- जाने वाले लोगों की निगरानी करें. साथ ही संदिग्ध दिखने पर पूछताछ की जाए और तलाशी की जाए.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में रविवार को पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों को ऑपरेशन ऑल आउट चलाने को लेकर दिशा निर्देश दिए थे. जिससे की राजधानी में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाई जा सके. अभियान के तहत सोमवार की रात हजरतगंज में पीआरवी पुलिस सक्रिय नजर आई. इस दौरान रात के समय संदिग्ध वाहनों की पुलिस ने जांच की और उसके बाद ही जाने दिया.


अभियान के तहत पुलिस की गश्त तेज कर दी गई है. साथ ही पुलिस ऐसी जगहों को चिन्हित करेगी, जहां बदमाश गिरोह बनाकर घटनाओं को अंजाम देते है. पुलिस के अनुसार जगहों को चिन्हित कर सभी आने- जाने वालों की चेकिंग की जाएगी. जिससे कि ठंड के दौरान होने वाली चोरी और छिनैती की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके.

कमिश्नर सुजीत पांडे द्वारा पीआरवी पर तैनात जवानों को निर्देश दिए गए हैं कि जिलों के बॉर्डर व थाना क्षेत्रों के भी बॉर्डर पर पीआरवी पुलिस सक्रिय रहकर आने- जाने वाले लोगों की निगरानी करें. साथ ही संदिग्ध दिखने पर पूछताछ की जाए और तलाशी की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.