लखनऊ: राजधानी में बुधवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के जेके हॉल में मिशन शक्ति के अंतर्गत सामान्य संयोजन विषयक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें ओपन स्टूडेंट ऑवर और आंतरिक शिकायत समिति लखनऊ विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में समाज कार्य विभाग ने एक सामान्य संयोजन विषयक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम के दौरान उन ओएसएच के छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मनित किया गया जिन्होंने पिछले 6 महीने में डिजिटल माध्यम से युवाओं के साथ जुड़कर विभिन्न कार्यक्रमों को सम्पन्न कराया.
लखनऊ विश्वविद्यालय में OSH के विद्यार्थी हुए सम्मानित मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत एक सामान्य संयोजन विषयक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न विभागों के छात्र-छत्राओं और शिक्षकों ने प्रतिभाग किया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय व विवेकानंद केंद्र के प्रांत संचालक डॉ डीएन लाल तथा मुख्य वक्ता के रूप में रेडियो मिर्ची एफएम से प्रतीक भारद्वाज मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय व मुख्य अतिथि महापौर संयुक्ता भाटिया ने OSH (ओपन स्टूडेंट ऑवर) के 15 छात्र छात्राओं को मेडल पहना कर सम्मनित किया.
समान्नित होने वाले छात्र
सौरभ मिश्रा, अनुन्या मनोज, अंशिका सिंह, यामिनी सिन्हा, सुनंदा खरे, आयुष दुबे, आदित्य पांडेय, अदिति कुमारी, शिवांगी श्रीवास्तव, अंजलि सिंह, प्रियंका वर्मा आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.