लखनऊः राजधानी के मड़ियाव थाना के तहत लंबे समय से खुला हुआ नाला लोगों के लिए हादसे की वजह बन रहा है. आये दिन इसकी वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार पार्षद से शिकायत की है. लेकिन इसके बावजूद भी नाले की स्थिति जस की तस बनी हुई है.
मौत को दावत दे रहा खुला नाला
जहां एक तरफ स्थानीय पार्षदों को नव निर्माण, पुराना नाला और सड़क के मरम्मत के लिए सरकार बजट दे रही है, इसके बावजूद भी नाले को ढकने में लापरवाही बरती जा रही है. जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, ताजा मामला राजधानी लखनऊ के दाऊद नगर चौराहे का है. जहां लंबे समय से नाला खुला हुआ पड़ा है, जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं.
इस रास्ते से जब कभी भी एक साथ दो बड़े वाहन निकलते हैं, तो रास्ता सकरा होने की वजह से गाड़ियां एकाएक नाले में गिर जाती हैं. जिससे लोग घायल हो रहे हैं. इस रास्ते से निकलने वाले राहगीर भी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार स्थानीय पार्षद को शिकायत की. इसके बावजूद नाले को अभी तक ढका नहीं गया है.
इसे भी पढ़ें- जब एक ही परिवार के 26 लोगों ने कोरोना को दी मात, जानें कैसे
ईटीवी भारत की टीम ने जब स्थानीय पार्षद जगलाल यादव से खुले हुए नाले के बारे में जानकारी की, तो उन्होंने बताया कि जल्द ही इसका मरम्मत कराकर नाले को ढकने का काम किया जाएगा. जिससे इस रास्ते से निकलने वाले लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो.