लखनऊ: राजधानी लखनऊ में कोरोना के घटते मरीजों की संख्या ने जिला प्रशासन को राहत दी है. अब सामान्य मरीजों के लिए अस्पतालों की ओपीडी सेवा को खोलने का काम शुरू हो चुका है. पहले संजय गांधी पीजीआई में ओपीडी सेवा शुरू हुई तो अब किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में 19 अक्टूबर से ओपीडी शुरू हो जाएगी. हालांकि पहले चरण में एक दिन में केवल 50 मरीज देखे जाएंगे, जिसमें 20 नए और 30 पुराने मरीज होंगे. ओपीडी के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा. ओपीडी का समय पहले की तरह सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रहेगा. वहीं सुपर स्पेशियलिटी विभाग की ओपीडी एक दिन छोड़कर चलेगी. इससे गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को काफी राहत पहुंचेगी.
किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में लंबे समय से सामान्य मरीजों के लिए ओपीडी सेवा बंद चल रही थी, जिसे अब 19 अक्टूबर से खोलने का फैसला लिया गया है. प्रथम चरण में एक दिन में केवल 50 मरीज ही देखे जाएंगे. जिसमें 20 नए होंगे और 30 पुराने होंगे. ओपीडी के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा. वहीं ओपीडी का समय पहले की तरह ही रहेगा. इसके साथ ही ओपीडी में आने वाले मरीजों को कोरोना वायरस पीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट, पहचान पत्र भी साथ लाना होगा. जिनके पास रिपोर्ट नहीं होगी, उन्हें स्क्रीनिंग काउंटर पर जाना होगा.
सुपर स्पेशियलिटी में एक दिन छोड़कर चलेगी ओपीडी
सुपर स्पेशियलिटी विभाग की ओपीडी एक दिन छोड़कर संचालित होगी. वहीं कार्डियोलॉजी की ओपीडी रोजाना नई बिल्डिंग में ही संचालित होगी, जबकि गायनी और सीटीडीएस की रिपोर्ट पहले के स्थान पर ही होगी. जिन मरीजों की खून की जांच होगी उनकी रिपोर्ट दोपहर 2:30 बजे के बाद ही मिल सकेगी.
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस.एन. संखवार ने बताया कि 19 अक्टूबर से उपयोगी सेवा संचालित होगी. अभी प्रथम चरण में केवल 50 मरीज ही देखे जाएंगे. उन्होंने कहा कि ओपीडी में दिखाने के लिए मरीजों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा.