लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण गोमती नगर समेत विभिन्न योजनाओं में आवास पाने का सपना देख रहे लोगों के लिए प्राधिकरण सुनहरा अवसर लेकर आया है. प्राधिकरण द्वारा योजनाओं में खाली 112 फ्लैटों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन खोला जा रहा है, जिसका आवंटन पारदर्शी प्रक्रिया के तहत लाॅटरी के माध्यम से किया जाएगा.
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि 'प्राधिकरण की गोमती नगर, गोमती नगर विस्तार, जानकीपुरम विस्तार, वजीर हसन रोड, शारदा नगर एवं कानपुर रोड योजना में रिक्त 112 फ्लैटों के लिए 21 से 20 सितंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण खोला जा रहा है. इसमें सरयू अपार्टमेंट के लगभग 1.96 करोड़ रुपये कीमत के पेंट हाउस से लेकर सुलभ आवास और दुर्बल आय वर्ग के लिए लगभग सात लाख रुपये कीमत के ईडब्ल्यूएस भवन शामिल हैं. इसके साथ विराजखंड-दो में निर्मित 32 ईडब्ल्यूएस भवनों को भी इसमें शामिल किया गया है.'
अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि 'उक्त योजनाओं में फ्लैट लेने के इच्छुक लोग सम्पत्ति के मूल्य की 10 प्रतिशत धनराशि जमा कराकर ऑलाइन पंजीकरण करा सकते हैं, जिसके बाद पंजीकरण कराने वाले आवेदकों के मध्य लाॅटरी कराकर फ्लैटों का आवंटन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आवंटन के पश्चात समस्त धनराशि 60 दिन में जमा कराने पर आवंटी को 5 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी.'
जानें कहां कितने फ्लैट : उन्होंने बताया कि 'गोमती नगर योजना में 36 फ्लैट, गोमती नगर विस्तार योजना में 46 फ्लैट, जानकीपुरम विस्तार योजना में 18 फ्लैट, वजीर हसन रोड योजना में 04 फ्लैट, शारदा नगर योजना में 04 फ्लैट और कानपुर रोड योजना (टीपी नगर) में 04 फ्लैटों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण खोला जा रहा है.'