लखनऊ: युवाओं को नौकरी का अवसर मिल सके इसके लिए प्रदेश भर में रोजगार मेले का आयोजन हो रहा है. वहीं मंगलवार को राजधानी के लाल बाग स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से ऑनलाइन रोजगार मेले की शुरुआत हुई. ऑनलाइन रोजगार मेले में युवाओं ने सेवायोजन विभाग की वेबसाइट पर सीधे आवेदन किया. इस दौरान युवाओं ने घर बैठकर फोन पर नौकरी के लिए साक्षात्कार भी दिया. साक्षात्कार पांच कंपनियों द्वारा किया गया था. इंटरव्यू सुबह 10:00 बजे से देर शाम तक चलता रहा.
करीब साढे़ तीन सौ वैकेंसी
डिप्टी डायरेक्टर सेवायोजन सुधा पांडे ने बताया कि सेवायोजन विभाग की वेबसाइट sewayojan.up.nic.in व सेवायोजन ऐप के माध्यम से युवा नौकरी के लिए रजिस्ट्रेशन कराते हैं. रजिस्ट्रेशन कराने वाले युवा ही आवेदन कर सकते हैं. इस बार नौकरी के लिए करीब साढे़ तीन सौ वैकेंसी थी. इस वैकेंसी पर युवाओं ने अप्लाई किया है. मंगलवार को सभी इंटरव्यू ऑनलाइन कराए गए हैं. उन्होंने बताया कि कल्याणी सोलर पावर, शिवांगी लॉजिस्टिक्स, जेंट एक्वा, पुखराज हेल्थ केयर व रिलायंस निप्पॉन कंपनियों ने साक्षात्कार किया है. उन्होंने बताया कि जिन युवाओं ने आवेदन किया है सिर्फ उन्हीं का ही साक्षात्कार आगे होगा.
बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार मिल सके इसके लिए वाराणसी, अंबेडकर नगर, मेरठ, संत रविदास नगर, देवरिया, औरैया, ललितपुर, बरेली, मथुरा, गोंडा, बाराबंकी, मुरादाबाद, बुलंदशहर, आजमगढ़, महोबा, बदायूं, श्रावस्ती, देवरिया, अमेठी, चित्रकूट, संभल, आगरा, सुल्तानपुर, मिर्जापुर, बलरामपुर, जौनपुर, अलीगढ़, बांदा, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, हरदोई, प्रतापगढ़, महाराजगंज, उन्नाव, पीलीभीत, सीतापुर, मऊ, रामपुर, हाथरस, गोरखपुर, फतेहपुर, अमरोहा, कासगंज समेत कई जिलों में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है.