लखनऊ: कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन फिलहाल उत्तर प्रदेश में लागू रहेगा. इसके बीच सरकार कुछ राहत जरूर देने जा रही है. यूपी में ऑनलाइन कारोबार की शुरुआत होने जा रही है. योगी सरकार के मंत्री भी जल्दी ही अपना कामकाज संभालना शुरू कर देंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंत्रियों के साथ हुई बैठक में इन फैसलों पर सहमति बनी है.
यूपी में 15 अप्रैल से सभी ऑनलाइन कारोबार शुरू होंगे, साथ ही 15 अप्रैल से ही प्रदेश के सभी जिलों में ऑनलाइन रजिस्ट्री शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही सभी रेस्टोरेंट ऑनलाइन होम डिलीवरी ऑर्डर लें सकेंगे. 15 अप्रैल से सरकारी कार्यालयों में भी कामकाज की शुरूआत हो जाएगी.
इसके अलावा अभी सिर्फ प्रमुख सचिव से लेकर अनुसचिव स्तर तक के अधिकारी ही कार्यालय में मौजूद रहेंगे. यूपी में 15 अप्रैल से गेंहू की खरीद शुरू हो रही है, जिसको लेकर सीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.