लखनऊ: राजधानी के सरकारी सहायता प्राप्त कालीचरण पीजी कॉलेज में प्रवेश के लिए 19 मार्च से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे. महाविद्यालय में शनिवार को प्रवेश समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया है. प्रवेश समिति की बैठक प्राचार्य डॉ. देवेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. सत्र 2021-22 के लिए प्रवेश समिति की प्रभारी शिक्षा विभाग की डॉ. अल्का द्विवेदी को बनाया गया.
मेरिट के आधार पर होगा दाखिला
प्रवेश फॉर्म एवं विवरणिका (ब्राउचर) के शुल्क में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. पिछले वर्ष की तरह इस बार भी 600 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कॉलेज की वेबसाइट www.kcpgclko.in पर 19 मार्च से उपलब्ध होंगे. इसी तरह ऑफलाइन फॉर्म एक अप्रैल से कॉलेज के प्रशासनिक भवन के काउन्टर नंबर-5 पर उपलब्ध होगा. प्रवेश प्रक्रिया मेरिट के आधार पर ही की जाएगी.
18 जून को आएगी पहली मेरिट
प्रथम मेरिट सूची 18 जून को जारी कर दी जाएगी, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून 2021 निर्धारित की गई है. प्रथम मेरिट सूची के प्रवेश की अंतिम तिथि 21 जून 2021 है. यदि आवश्यक हुआ तो द्वितीय प्रवेश सूची 22 जून 2021 को प्रकाशित की जाएगी. जिससे 25 जून 2021 तक छात्रों का दाखिला किया जा सके.
यह है सीटों की स्थिति-
कोर्स | सीटों की संख्या |
बीए | 800 सीट |
बी. कॉम | 360 सीट |
बी. कॉम (आनर्स) | 60 सीट |
बीजेएमसी (पत्रकारिता) | 60 सीट |
बैचलर्स इन लाइब्रेरी साइंस | 60 सीट |
एमए (हिन्दी) | 60 सीट |
एमए (समाजशास्त्र) | 60 सीट |
एमए (शिक्षाशास्त्र) | 40 सीट |
एम. कॉम | 60 सीट |
एम. कॉम (एप्लाइड इकोनॉमिक्स) | 60 सीट |
इन पाठ्यक्रमों को भी शुरू करने की है तैयारी
महाविद्यालय प्रशासन का दावा है कि बीएससी और बीबीए पाठ्यक्रम की पढ़ाई नए सत्र में शुरू करने की तैयारी की जा रही है. विश्वविद्यालय प्रशासन से इन पाठ्यक्रमों को शुरू करने के लिए अनुमति ली जा रही है. अनुमति मिलते ही प्रवेश प्रक्रिया में बीएससी- फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ और फिजिक्स के साथ बीबीए समेत अन्य पाठ्यक्रमों को दाखिले की प्रक्रिया में जोड़ दिया जाएगा.